यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में मांगा टीवी सेट, वकील ने दी यह दलील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam931020

यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने जेल में मांगा टीवी सेट, वकील ने दी यह दलील

अंसारी ने रियासती हुकूमत पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का इल्जाम लगाया है. उनके वकील ने कहा है कि सरकार एक सामान्य कैदी को मिलने वाले सहूलियात से भी उनके क्लाइंट को महरूम कर रही है. 

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

बाराबंकीः जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने अदालत में अर्जी देकर अपने बैरेक में टेलीविजन लगाने की मांग की है. मुख्तार अंसारी ने अदालत से यह मांग उस वक्त रखी जब सोमवार को धोखाधड़ी के एक केस में उनकी न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाए जाने को लेकर बाराबंकी चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में वीडियो कान्फ्रेंसिग से सुनवाई हो रही थी. वहीं दूसरी जानिब अदालत ने मुख्तार अंसारी की न्यायिक हिरासत की मियाद बढ़ाकर 5 जुलाई कर दी है. 

वकील ने दिया सरकार के कानून का हवाला 
अंसारी के वकील रंधीर सिंह सुमन ने कहा कि उनके क्लाइंट ने अदालत से टीवी सेट की मांग की है और यह मांग जायज है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यह प्रावधान बनाया है कि पूरी रियासत के जेलों में कैदियों के मनोरंजन और खबरें देखने के लिए टीवी लगाए जाएंगे. बांदा जेल में यह सुविधा नहीं है, ऐसे में सरकार को हमारे क्लाइंट की मांग पर विचार करना चाहिए.   

इसे भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए SC का बड़ा आदेश, 31 जुलाई तक एक नेशन एक राशन योजना हो लागू

योगी हुकूमत पर लगाया सौतेला व्यवहार का इल्जाम 
अंसारी ने कोर्ट से कहा है कि इस वक्त वह ऑर्थोपेडिक दर्द की परेशानी में मुबतला है. इसलिए बांदा जेल को यह निर्देश दिया जाए कि रोजाना उनके इलाज के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का इंतजाम किया जाए. उन्होंने इल्जाम लगाया है कि बांदा जेल से कई बार दरख्वास्त करने के बाद भी जेल इंतजामिया ने डाॅक्टर और इलाज की मांग को नजरअंदाज कर दिया है. अंसारी ने रियासती हुकूमत पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का इल्जाम लगाया है. उनके वकील ने कहा है कि सरकार एक सामान्य कैदी को मिलने वाले सहूलियात से भी उनके क्लाइंट को महरूम कर रही है. 

धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद हैं अंसारी 
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी इस वक्त एक धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद है. यह केस एक बुलेटप्रूफ एम्बुलेंस से जुड़ा हुआ है, जिसका इस्तेमाल वह पंजाब के रोपड़ जेल में बंद रहने के वक्त किया था. गुजिश्ता अप्रैल माह में ही मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट किया गया है. 

Zee Salaam Live Tv 

Trending news

;