जम्मू-कश्मीर: LOC ऑपरेशन में फौज ने ढेर किए 5 दहशतगर्द, 3 जवान शहीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663789

जम्मू-कश्मीर: LOC ऑपरेशन में फौज ने ढेर किए 5 दहशतगर्द, 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल ऑप्रेशन में फौज ने 5 दहशगर्दों को ढेर कर दिया है. वहीं इस आप्रेशन में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं. यह आप्रेशन तीन दिन से चल रहा है.

फाइल फोटो...
फाइल फोटो...

कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल ऑप्रेशन में फौज ने 5 दहशगर्दों को ढेर कर दिया है. वहीं इस आप्रेशन में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं. यह आप्रेशन तीन दिन से चल रहा है. बता दें कि दो अलग-अलग मुहिमों में फौजियों ने गुज़िश्ता 36 घंटों में 9 दहशतगर्दों को मार गिराया है वहीं चार दरशतगर्दों को गिरफ्तार भी किया है. 

फौजी तरजुमान कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'शुमाली कश्मीर के केरन सेक्टर में जारी मुहिम के दौरान अलर्ट फौजियों ने ख़राब मौसम और पहाड़ी रास्ता होने के बावजूद LOC के पार दरअंदाज़ी की कोशिश कर रहे 5 दरशतगर्दों को मार ढेर किया है लेकिन बहादुरी से लड़ते इस ऑप्रेशन में तीन फौजी शहीद हो गए हैं और दो दीगर ज़ख्मियों को जहाज़ के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया है. यहां इनका इलाज चल रहा है. उन्होंने मज़ीद बताया कि ऑप्रेशन अभी भी जारी है. शदीद बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों के चलते ज़ख्मियों को निकालने में परेशानी आ रही है.

Zee Salaam Live TV

याद रहे कि इस साल अब तक फौज ने 37 दरशतगर्दों को मार​ गिराने में कामयाबी हासिल की है. वहीं 15 दरशतगर्दों और 71 दहशतगर्दों के हिमायतियों को गिरफ्तार किया गया है.

Trending news

;