एक पुलिस अफसर ने बताया, 'कल रात अवंतीपोरा पुलिस ने फौज और दीगर सिक्योरिटी फोर्सेज़ के साथ मिज पंपोर गांव में एक मुहिम शुरू की. टारगेट मकान एक बड़ी मस्जिद से सटा था,
Trending Photos
पुलवामा: जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने एक दहशतगर्द को ढेर किया है. अवंतीपोरा में मादी इलाके के मिज पंपोर गांव में बुध और जुमेरात की आधी रात करीब 2 बजे सिक्योरिटी फोर्सेज़ और दहशतगर्दों के बीच तसादुम शुरू हुआ था जो अब तक जारी है.
एक पुलिस अफसर ने बताया, 'कल रात अवंतीपोरा पुलिस ने फौज और दीगर सिक्योरिटी फोर्सेज़ के साथ मिज पंपोर गांव में एक मुहिम शुरू की. टारगेट मकान एक बड़ी मस्जिद से सटा था, शुरुआत में दहशतगर्दों ने गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके, जब सिक्योरिटी फोर्सेज़ के ज़रिए घेरा डाला जा रहा था ऐसा लगा कि दहशतगर्द मस्जिद में शिफ्ट हो गए क्योंकि रात का अंधेरा था कुछ भी कहना मुश्किल था.'
उन्होंने आगे बताया कि तसादुम सुबह फिर से शुरू किया गया क्योंकि आतंकवादी मस्जिद के बगल के शेड में शिफ्ट हो गए थे. एक दहशतगर्द अब तक मारा गया है.
Zee Salaam Live TV