Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam699276

जम्मू-कश्मीर: सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मिली बड़ी कामयाबी, 3 दहशतगर्द किए ढेर

आज सुबह तड़के ये इत्तेला मिली थी कि इस इलाके में दहशतगर्द छुपे हुए हैं. हमने पूरी कोशिश की कि वह खुद को सिक्योरिटी फोर्सेज़ के हवाले कर दें.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेज़ को आज फिर एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. फोर्सेज़ ने श्रीनगर के जदीबाल के पॉज़वालपोरा इलाके में दहशतगर्दों के साथ तसादुम में 3 दहशतगर्दों के ढेर कर दिया है. जिसके बाद पूरे जिले में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया. पुलिस और सीआरपीएफ का यह ज्वाइंट ऑपरेशन अभी भी जारी है. 

आज सुबह तड़के ये इत्तेला मिली थी कि इस इलाके में दहशतगर्द छुपे हुए हैं. हमने पूरी कोशिश की कि वह खुद को सिक्योरिटी फोर्सेज़ के हवाले कर दें. हम उनके परिवारों को भी लेकर आए जिन्होंने दहशतगर्दों से अपील की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. छुपे हुए दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग किया. जिसका सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन दहशतगर्दों के ढेर कर दिया. 

कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया,"दहशतगर्दों से सरेंडर के लिए अपील की गई थी लेकिन वो नहीं माने उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और दहशतगर्दों के दरमियान तसादुम शुरू हुआ. तीनों मारे गए हैं, दो की शनाख्त कर ली गई है एक की अभी बाकी है. लाशों का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा."

आईजी विजय कुमार ने सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मुबारकबाद देते हुए कहा,"मैं सिक्योरिटी फोर्सेज़ को मुबारकबाद देता हूं क्योंकि यह तारीख में पहली बार है कि दहशतगर्दाना तंज़ीम लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गज़वत-उल हिंद के चार लीडर्स 4 महीने में मारे गए. लीडर्स की मौत से इन तंज़ीमों को भारी नुकसान पहुंचा है."

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news