J&K में 25 हज़ार सरकारी ओहदों पर जल्द होगी भर्ती, LG मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam763168

J&K में 25 हज़ार सरकारी ओहदों पर जल्द होगी भर्ती, LG मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर दी जानकारी

एलजी मनोज सिंहा ने बताया कि 25 हजार खाली पड़े ओहदों को भरने का लाहे अमल तैय्यार किया गया है. इनमे 10 हजार ओहदों के लिए पहले ही इशतेहार जारी कर उम्मीदवारों को दावत दी जा चुकी है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सरकारी महकमों में खाली पड़े 25 हज़ार ओहदों पर जल्द ही भर्ती होगी. जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिंहा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में 50 हज़ार नौकरियां देने का वादा किया था. रियासती हुकूमत इस वादे को पूरा करने के लिए हर मुम्किन क़दम उठा रही है.

भर्ती का अमल शुरु हो चुका है
एलजी मनोज सिंहा ने बताया कि 25 हजार खाली पड़े ओहदों को भरने का लाहे अमल तैय्यार किया गया है. इनमे 10 हजार ओहदों के लिए पहले ही इशतेहार जारी कर उम्मीदवारों को दावत दी जा चुकी है. इसके आगे उन्‍होंने लिखा कि रियासत के मुख़तलिफ़ हिस्सों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस में जल्द ही भर्ती रैलियों के इनेक़ाद की जानकारी भी दी है.

उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी फ़ोर्सेंज़ में भी स्थानीय नाजवानों की भर्ती के लिए मौक़े फ़राहम किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होने बताया कि रियासती सरकार हर गांव और हर मकान को सड़क नेटवर्क से जोड़ने पर ख़ास ध्यान दे रही है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;