Waqf Bill Protest: वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन; किसका मिला समर्थन किसने दिया धोखा ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2683723

Waqf Bill Protest: वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन; किसका मिला समर्थन किसने दिया धोखा ?

Waqf Bill Protest at Jantar-Mantar: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिये वक्फ बोर्ड संशोधन बिल  2024  के विरोध में दिल्ली में आज धरना- प्रदर्शन दिया गया, जिसमें कई दलों ने खुलकर इस विरोध को अपना समर्थन दिया, तो चन्द्र बाबू नायडू और नितीश कुमार के दल जो केंद्र और अपने- अपने राज्यों में भाजपा की सहयोगी है, ने इसपर चुप्पी साध रखी है.   

Waqf Bill Protest: वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन; किसका मिला समर्थन किसने दिया धोखा ?

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर- मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिये वक्फ बोर्ड संशोधन बिल  2024  के विरोध में प्रदर्शन हुए, जिसमें इस बिल को वापस लेने की मांग की गई. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग पहुंचे थे.  इस प्रदर्शन को आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा,डीएमके, अकाली दल, AIMIM,एनसीपी, और UIML समेत जमीअत उलमा ए हिंद, जमाते इस्लामी हिंद, जमाते इस्लामी अहले हदीस, शिया वर्क बोर्ड और अंजुमन हैदरी मौलाना कल्वे जव्वाद समेत मुस्लिम संगठन हिमायत कर रहे हैं. इस मौके पर कई दलों के नेता जंतर- मंतर पर पहुंचे हैं. 

मुसलमानों से मजहबी और सियासी पहचान छीनना है मकसद: ओवैसी 
वहीँ, AIMIM के सद्र ओवैसी ने कहा, "मोदी की हुकूमत वक्फ बिल को लेकर कानून बनाने की कोशिश कर रही है. मकसद एक ही है कि अमन को खराब किया जाए. पीएम का मकसद एक ही है मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ते रहें. पीएम ऐसे खत्म कर रहें है कि waqf by user नहीं रहेगा.  दिल्ली में 123 प्रॉपर्ट ऐसी है. DM सरकार के पक्ष में ही फैसला देगा.  अगर ये कानून बनेगा तो संसद की मस्जिद के बाहर नोटिस लगाकर कह देंगे कि ये वक्फ प्रॉपर्टी नहीं है. आज पीएम फ़ज़ियतुल शेख बने हुए हैं. मकसद एक ही है कि मुसलमानों से मजहबी और सियासी पहचान छीन ली जाए.  हम नायडू, पासवान और नीतीश को चेतावनी दे रहे हैं, अगर आप कानून का समर्थन करेंगे तो मुसलमान कभी माफ नहीं करेगा. जब हिन्दू धर्म के किसी कमेटी में कोई मुस्लिम मेंबर नहीं आ सकता है, तो यहां कैसे आ सकता है? ये असंवैधानिक है. इसका कोई फायदा वक्फ को नहीं होगा." 

सरकार वक्फ को बर्बाद कर देगी: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद 
इस बिल को लेकर जंतर-मंतर जारी विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद कहते हैं, "1995 का कानून अपने आप में पूर्ण था. अगर कोई खामियां थीं, तो (केंद्र) सरकार को उसे बदलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने इसे पूरी तरह से बदल दिया... वे इसे पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे..."

जेपीसी सदस्यों की राय नहीं सुनने वाले थे तो उन्होंने जेपीसी क्यों बनाई: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "सरकार को समझना होगा कि बहुत विरोध हो रहा है, यह अच्छी बात है कि संगठन लोकतांत्रिक तरीके से उस तानाशाही का विरोध कर रहे हैं, जिसे सरकार थोपने की कोशिश कर रही है. क्या वे वक्फ की जमीनों को लूटकर अपने उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते हैं? अगर वे जेपीसी सदस्यों की राय नहीं सुनने वाले थे तो उन्होंने जेपीसी क्यों बनाई."

वक्फ की सम्पत्ति पर सरकार की गलत नियत: राजद 
आरजेडी के विधायक और पूर्व कानून मंत्री शमीम अहमद ने वक्फ को लेकर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के दिल्ली में प्रदर्शन को सपोर्ट करते हुए कहा, "मोदी सरकार वक्फ संशोधन क़ानून को लेकर वक्फ की संपत्ति को सरकारी करना चाहते है, और देश के मुसलमान इसके खिलाफ है. वक्फ गरीब मुसलमानों को मदद करने वाली संस्था है, और सरकार की उसपर नीयत गलत है. इसलिए सारे मुसलमान वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं."  

उनकी बात खुले दिमाग और खुले दिल से सुने सरकार: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय 
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, "अगर उन्हें जो चाहिए वो पसंद नहीं है, और अगर अन्याय हो रहा है तो सभी को लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का अधिकार है. सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह उनकी बात खुले दिमाग और खुले दिल से सुने."

धरना से क्या होगा नहीं मालूम, लेकिन बिहार का मुस्लमान JDU के साथ: जेडीयू के मंत्री जमा खान
वहीँ, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ दिल्ली में धरना- प्रदर्शन पर जेडीयू के मंत्री जमा खान ने कहा, "बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, और नीतीश कुमार की नज़र हर चीज पर है. धरना से क्या होगा नहीं जानते हैं, पर बिहार के मुसलमान नीतीश के साथ हैं."  

ये बेबुनियाद लोग हैं: भाजपा सांसद 
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा कहते हैं, "ये बेबुनियाद लोग हैं. इन्हें न तो जनता का समर्थन हासिल है और न ही मुस्लिम समुदाय का. मुस्लिम समुदाय जानता है कि पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. अगर वक्फ बोर्ड संशोधन होता है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा पसमांदा मुसलमानों, गरीब और पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को होगा."

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Trending news

;