Jasprit Bumrah Replacement: टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा प्लेयर लेगा बुमराह की जगह? ये प्लेयर हैं बड़े दावेदार
Advertisement

Jasprit Bumrah Replacement: टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा प्लेयर लेगा बुमराह की जगह? ये प्लेयर हैं बड़े दावेदार

Jasprit Bumrah Replacement: जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है. आज हम आपको ऐसे प्लेयर्स के नाम बताने वाले हैं जो बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.

Jasprit Bumrah Replacement: टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा प्लेयर लेगा बुमराह की जगह? ये प्लेयर हैं बड़े दावेदार

Jasprit Bumrah Replacement: पीटीआई के सूत्रों से अनुसार जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद एक बात सामने आ रही है कि अब कौन उनका रिप्लेसमेंट हो सकता है. आपको बता दें जसप्रीत कमर की चोट के कारण बाहर हुए हैं. सूत्रों के अनुसार जसप्रीत को रिकवर होने में कई महीनों का वक्त लग सकता है. ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि कौन खिलाड़ी कर सकता है जसप्रीत को रिप्लेस.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप के स्टैंडबाई खिलाड़ियों में से एक हैं. वह बुमराह का एकदम सही रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. आपको बता दें हालही में शमी कोविड से उबरे हैं. शमी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलने का काफी अनुभव है. उनकी विकेट लेने और प्रेशर बनाने की काबिलियत ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बेहतरीन साबित हो सकती है. शमी का आईपीएल में भी उमदाह प्रदर्शन रहा है. उन्होंने आईपीएल के 16 मैचों में 20 विकेट झटके हैं.

उमरान मलिक

उमरान मलिक बुमराह का एक अच्छा रिप्लेसमेंट हैं. उनके पास गती है, वह 150  Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. आईपीएल में 22 विकेट लेकर सबको हैरान करने वाले उमरान के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. उमरान के पास गती से साथ सटीक लेंथ, बाउंस और स्लोअर डालने की काबिलियत है. वह अगर भारत के लिए खेलते हैं तो प्रतिद्वंदि टीमों के लिए वह घातक साबित हो सकते हैं. आपको बता दें उमरान ने इससे पहले 3 मैच इंडिया के लिए खेले हैं.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. वह बुमराह की जगह एक अच्छा प्लेयर साबित हो सकते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कई मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए थे. इस साल सिराज ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए थे.

Trending news