जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद वादी में किस तरह हालात बदल रहे हैं? नए निजाम की दस्तक से हौसलों ने किस तरह उड़ान भरी है? जी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" #NayaSavera के मंच से उन जिम्मेदार हस्तियों ने बातें कीं जिनके कंधों पर सियासत के मुस्तकबिल की कमान है.
Trending Photos
जम्मू: ज़ी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" में बीजेपी के नेता जावेद कुरैशी ने रियासत जम्मू व कश्मीर के मुस्तकबिल के हवाले से किए गए कई सवालों के जवाब दिए.
जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने महबूबा मुफ्ती (Mahbuba Mufti) और तिरंगे से संबंधित एक सवाल के जवाब में बताया कि जब महबूबा मुफ्ती ने रियासत की सीएम रही थीं. उस वक्त हमनें उनको तिरंगे की अहमियत सिखाने की कोशिश की. महबूबा मुफ्ती ने हिंदुस्तान के कानून पर हलफ लिया था. लेकिन वह तिरंगे के खिलाफ बोलती थी. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से कश्मीरियों को हौसला मिला है, वे गुमराही की जिंदगी से बाहर आए हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE: वादी में नए निज़ाम की दस्तक से हौसलों ने कैसे भरी उड़ान? देखिए "नया सवेरा"
जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नेता होता तो वह धारा 370 को नहीं हटा पाते. उन्होंने कहा कि धारा 370 के आड़ में कुछ लोग अपनी दुकानें चमका रहे थे. अवाम उनसे बेखबर थी. लेकिन अब अवाम की उम्मीद जागी है. उनको विकास के रास्ते नज़र आ रहे हैं. 370 हटने से उनको गुमराही से निजत मिली है. मैंने भी कुछ दिन पहले भाजपा का दामन थामा है. यह सोचकर कि हम जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
इस दौरान एक सवाल के जवाब में जावेद कुरैशी (Javed Qureshi) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की आड़ आम लोगों का कत्लेआम हुआ है.
Zee Salam Live TV: