शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए पिंकू कुमार, सेना ने दी श्रद्धांजलि, गांव में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874515

शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए पिंकू कुमार, सेना ने दी श्रद्धांजलि, गांव में मचा कोहराम

शहीद जवान पिंकू कुमार का एक 9 महीने का बेटा है और दो बेटीयां हैं. बड़ी बेटी की उम्र आठ साल है तो छोटी की उम्र पांच साल है.

शहीद जवान पिंकू कुमार, फाइल फोटो
शहीद जवान पिंकू कुमार, फाइल फोटो

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार की रात को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शनिवार की रात उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पिंकू कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

कौम के इसी सपूत को आज  लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, चिनार कॉर्प्स कमांडर और सभी रैंकों के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 

ये भी पढ़ें: Holi Celebration 2021: सूफी मठों और शाही दरबारों में होली मनाने का इतिहास, कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

पिछले दिन जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी भी मारे गए थे. इस मुठभेड़ के दौरान शहीद पिंकू कुमार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे और उन्हें अस्पताल लेजाया गया था. लेकिन उन्होंने वहां दम दोड़ दिया. रविवार की सुबह जब परिजनों को इस शहादत की खबर मिली, तो उसके बाद से परिजनों और गांव में शोक की लहर है.

शहीद जवान पिंकू कुमार का एक 9 महीने का बेटा है और दो बेटीयां हैं. बड़ी बेटी की उम्र आठ साल है तो छोटी की उम्र पांच साल है.

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2021: यूपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

शहीद पिंकू कुमार के नश्वर अवशेषों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान पर ले जाया गया, जहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ रखा गया. सेना का कहना है कि वह  दु: ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.

Zee Salam Live TV:

Trending news

;