बता दें कि इतवार को ही श्याम रजक के ज़रिए राजद का दामन थामने की इत्तेलाआत आईं थीं. कहा जा रहा था कि श्याम रजक अब आरजेडी का दामन थामने वाले हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार के वज़ीरे सनअत और जनता दल यू (जेडीयू) से विधायक श्याम रजक को पार्टी से निकाल दिया गया है. सूबाई सद्र वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बात की तस्दीक की है. उन्होंने कहा कि पार्टी मुखालिफ सरगरमियों में शामिल होने की वजह से जेडीयू सद्र यानी सीएम नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है. श्याम रजक को वज़ीर के ओहदे से बर्खास्त करने के बाद सीएम सैक्रेट्रेट ने गवर्नर को इसकी इत्तेला दे दी है. फिलहाल गवर्नर फागु चौहान की सिफारिश के बाद ही वे वज़ीर के ओहदे से बर्खास्त किए जा सकेंगे.
बता दें कि इतवार को ही श्याम रजक के ज़रिए राजद का दामन थामने की इत्तेलाआत आईं थीं. कहा जा रहा था कि श्याम रजक अब आरजेडी का दामन थामने वाले हैं. ज़राए के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक श्याम रजक ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और अंदर खाने सब कुछ तय हो गया है.
तय प्रोग्राम के मुताबिक पीर को श्याम रजक वज़ीर के पद से इस्तीफा देंगे और 10:00 बजे बिहार असेंबली में अपने MLA के ओहदे से भी इस्तीफा सौंपेंगे और 11:30 बजे उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर थी. श्याम रजक पहले राजद में ही थे। उस समय उनकी गिनती लालू प्रसाद के सबसे करीबी नेताओं में होती थी.