COVID19 :JNU तालिबे इल्म की इस करतूत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam663540

COVID19 :JNU तालिबे इल्म की इस करतूत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

तालिबे इल्म के बाहर जाने पर जब सिक्योरिटी अहलकार ने पास मांगा तो तालिबे इल्म ने कहा ''गेट से बाहर नहीं निकलने दिया तो मैं तुम्हारे ऊपर खांसकर कोरोना फैला दूंगा।

COVID19 :JNU तालिबे इल्म की इस करतूत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली : कोरोना वायरस आलमी वबा है.जिसको लेकर पूरी दुनिया इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.हिंदुस्तान को बचाने के लिए पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया. लेकिन समाज के कुछ ग़ैर जम्मेदाराना लोग इस नियम की धज्जियां तोड़ते नज़र आए. इसी सिम्त में दिल्ली के थाना वसंत कुंज (नॉर्थ) ने सिक्योरिटी अहलकार की शिकायत पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के तालिबे इल्म के खिलाफ क्राइम के तहत मामला दर्ज किया है। 

वहीं, दूसरी तरफ जेएनयू के तालिबे इल्म ने भी सिक्योरिटी अहलकारों के ऊपर मारपीट करने का इल्ज़ाम लगाया है और कहा कि इसके चलते उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा।तालिबे इल्म के खिलाफ दर्ज हुई FIR के मुताबिक मुल्जिम ने गेट पर तैनात सिक्योरिटी अहलकार के साथ बदसलूकी की।तालिबे इल्म के बाहर जाने पर जब सिक्योरिटी अहलकार ने पास मांगा तो तालिबे इल्म ने कहा ''गेट से बाहर नहीं निकलने दिया तो मैं तुम्हारे ऊपर खांसकर कोरोना फैला दूंगा।’ एक अप्रैल के इस वाक्ये के बाद सिक्योरिटी अहलकार ने अगले दिन पुलिस को अपनी शिकायत दर्द कराई। प्राइमरी जांच में इल्ज़ाम सही पाए गए। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। 

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के तालिबे इल्म प्रणव मेनन के खिलाफ कोविड-19 के नियमों को तोड़ने पर मामला दर्ज किया है। जेएनयू सिक्योरिटी की शिकायत पर वसंत कुंज (नॉर्थ) थाना पुलिस ने तालिबे इल्म पर बदसलूकी, दूसरे की जान खतरे में डालने, मारपीट, रास्ता रोकने व सरकारी ड्यूटी में रुकावट डालने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल तालिबे इल्म गेट के बाहर निकलना चाह रहा था। सिक्योरिटी अहलकार ने उससे कहा कि कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के चलते वह बाहर नहीं निकल सकता अगर किसी इमरजेंसी में बाहर जाना है तो उसे पास दिखाना होगा.तालिबे इल्म ने कहा कि उसे कैंपस से बाहर अपने दोस्तों के पास जाना है. सिक्योरिटी अहलकार के नहीं मानने पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई. तालिबे इल्म प्रणव झड़प के दौरान गेट के पास ही बैठ गया और सिक्योरिटी अहलकार को धमकी दी

 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने जुमे की रात को कहा कि हुकूमत और इंतेजामिया की ओर से जारी कोरोना वायरस लॉकडाउन दिशा-निर्देशों को तोड़ने वाले तलबा और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रजिस्ट्रार ने कहा कि कुछ तालिबे इल्म, जो लॉकडाउन के नियमों का तोड़ रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Watch Zee Salaam Live TV

 

Trending news

;