Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam664222

वज़ारते सेहत की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE , कोरोना वायरस को लेकर दी यह जानकारी

वज़ारते सेहत और वज़ारते दाख़िला की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वॉइंट सेक्रट्री लव अग्रवाल ने बताया पिछले 24 घंटों में 693 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। कोरोना मुतास्सिरीन में 74 फीसद मर्द औ

वज़ारते सेहत की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE , कोरोना वायरस को लेकर दी यह जानकारी

वज़ारते सेहत और वज़ारते दाख़िला की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वॉइंट सेक्रट्री लव अग्रवाल ने बताया पिछले 24 घंटों में 693 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं। कोरोना मुतास्सिरीन में 74 फीसद मर्द औऱ 24 फीसद ख़्वातीन हैं.

पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया. ज्वॉइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनों से राशन पहुंचाया जा रहा है,पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों / टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन देश के कई भागों में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान किया गया है 

Add Zee News as a Preferred Source

Watch Zee Salaam Live

TAGS

Trending news