वज़ारते सेहत के ज्वॉइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 जिलों में, पिछले 14 दिनों में कोई पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं
Trending Photos
नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री और वज़ारते दाखिला की ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. उन्होंने बताया कि मुल्क में 24 घंटे में कोरोना के अब तक 991 मामले सामने आए हैं. और 43 मौत हुई हैं. मुल्क में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 480 हो गई है और 1992 लोग ठीक हो चुके हैं.
वज़ारते सेहत ने बताया कि मुल्क में कोरोना मुतास्सिरीन की तादाद 14378 हो गई है. 12 रियासतों के 22 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई केस नहीं आया है. 23 रियासतों में जमात के प्रोग्राम के चलते कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में 63 फीसदी मरीज इसी प्रोग्राम से ताल्लुक रखते हैं.
भारत में कोरोना से डेथ रेट 3.3 फीसदी है. उन्होंने कहा कि अगर उम्र के हिसाब से ऐनालिसिस किया जाए तो 14.4 फीसदी मौतें 45 साल तक के लोगों की हुई है. 45-60 फीसदी के उम्र के मरीजों में 10.3 फीसदी, 60 से 75 साल के मरीजों में 33.1 फीसदी और 75 साल से ऊपर के मरीजों में 42.2 फीसदी डेथ रेट रही है.
वज़ारते दाखिला ने कहा कि जो ग़ैरमुल्की नागरिक कोरोना के चलते हिंदुस्तान में फंसे हैं और उनका वीज़ा खत्म हो गया है या होने वाला है, उनके एप्लीकेशन पर वीजा की समय सीमा 3 मई 2020 तक फ्री में बढ़ाई जाएगी. यह हिंदुस्तानी हुकूमत की ओर से लॉकडाउन में फंसे सभी ग़ैरमुल्की नागरिकों के लिए अच्छी नीयत का संकेत है
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को के बारे में पूछने पर ICMR ने कहा कि दवा पर जांच चल रही है. दो तरह की क्लोरोक्वीन पर रिसर्च चल रही है. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान काम करना मुश्किल है.
Watch Zee Salaam Live TV