विक्रम की मौत के परिवार वालों का कहना है कि हम विक्रम की डेड बॉडी नहीं लेंगे. उनका इल्ज़ाम है कि इस मामले में अहम मुल्ज़िम को गिरफ्तार अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Trending Photos
गाज़ियाबाद: गाज़ियाबाद के सहाफी विक्रम जोशी ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पीर की रात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी थी. इसके बाद उन्हें गाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में दाखिल कराया गया था लेकिन शदीद तौर पर ज़ख्मी विक्रम अपने ज़ख्मों की ताब न ला सके और आज सुबह 4 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया.
बता दें कि गुज़िश्ता दिनों विक्रम जोशी कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस दौरान विक्रम का साथ उनकी बेटियां भी मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि विक्रम जोशी ने अपने भांजी से छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज करवाया था. इस केस के बारे में जैसे ही बदमाशों का पता चला तो उन्होंने विक्रम जोशी पर सरेआम हमला कर दिया और सिर में गोली मारी. यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी हुई है.
विक्रम की मौत के परिवार वालों का कहना है कि हम विक्रम की डेड बॉडी नहीं लेंगे. उनका इल्ज़ाम है कि इस मामले में अहम मुल्ज़िम को गिरफ्तार अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. परिवार का कहना है कि जब तक अहम मुल्ज़िम को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब हम विक्रम जोशी का डेड बॉडी नहीं लेंगे.
इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चौकी इंचार्ज को भी मुअत्तल कर दिया गया है. मामले में पुलिस पर भी संगीन इल्ज़ामात लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक जब पत्रकार अपनी भांजी से छेड़छाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराने गए थे तो पुलिस इस मामले को संजीदगी से नहीं लिया.
Zee Salaam LIVE TV