संभल में जुमा की नमाज के बाद कैसे हैं हालात? पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज की आसानी से अदा हो गई. इस दौरान पूरे राज्य में एलर्ट रहा. पुलिस ने कई जगहों पर मर्च किया.
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में हई अलर्ट था. संभल की शाही मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने पहुंचे. नमाज से पहले मस्जिद और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. हालांकि यहां पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई. राज्य के हर जिले में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए फ्लैग मार्च किया और पूरे इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
आराम से हुई जुमे की नमाज
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने कि सभी जगह शांति है और सुरक्षा बैठकें हो चुकी हैं. कोई समस्या नहीं है, आराम से जुमे की नमाज अदा करवाई गई है. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मजबूत है. शुक्रवार की नमाज को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. उधर वाराणसी के यूपी कॉलेज में शुक्रवार को काफी संख्या में लोग नमाज पढ़ने आए. कड़ी सुरक्षा के बीच नमाजी अन्दर गए फिर बाहर आए. मस्जिद के इमाम गुलाम रसूल ने बताया कि हर बार की तरह यहां भीड़ को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई. मैं 17 वर्ष से नमाज पढ़ा रहा हूं. जुमे के दिन काफी भीड़ होती है. वक्फ बोर्ड के मामले की कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Sambhal News: अब मुसलमानों के घर में ढूंढे जाएंगे शिवलिंग, संभल पर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान
मस्जिद के कागजात हैं
एक अन्य नमाजी ने बताया कि यह रेवेन्यू रिकॉर्ड और सरकारी दस्तावेज का मामला है. उन्होंने बताया कि यूपी कॉलेज और वक्फ बोर्ड का मामला आया है. जिसमें हमारे मजार और मस्जिद हैं. यह मस्जिद नवाब टोक के जमाने से है. उसके बाद 1291 बदोबस्त कोई देख लें इस मस्जिद के सारे कागज हैं. हम वक्फ बोर्ड के साथ हैं. यह नवाबों की जमीन है. इसके पूरे कागज हैं. यह मस्जिद पुराने समय से है. वक्फ बोर्ड में सारे कागज को लेकर जाएंगे.
बहराईच में एलर्ट
संभल में हुई घटना के बाद जनपद बहराइच में भी बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स के द्वारा पूरे शहर में रूट मार्च किया गया. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने खुद पीएसी एवं आर आर एफ के साथ भ्रमण किया. इसके साथ जगह जगह ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है. ऐसे में कानपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी. जुमे की नमाज के दौरान व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. अराजकता करने वाले पर विशेष नजर रखी गई थी. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी गई.