बता दें कि कल मेंबरशिप मुहिम के आगाज़ पर उन्होंने गले में नाममिहाद कांग्रेस का दुपट्टा डाला था. हालांकि जब वे मंच पर पहुंचे थे तो उन्होंने कांग्रेसी दुपट्टे के ऊपर ही बीजेपी वाला दुपट्टा डाल लिया था.
Trending Photos
ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) लीडर और राज्यसभा एमपी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस का चैलेंज कुबूल कर लिया है. उन्होंने गले से कांग्रेस का दुपट्टा उतार दिया है. आज उन्होंने गले में भाजपा का दुपट्टा शान से डाल लिया है. हालांकि इसे सियासी ज़बाम में पटका कहा जाता है. यह ऐज़ाज़ के तौर पर कारकुनों के गले डाला करते हैं.
बता दें कि कल मेंबरशिप मुहिम के आगाज़ पर उन्होंने गले में नाममिहाद कांग्रेस का दुपट्टा डाला था. हालांकि जब वे मंच पर पहुंचे थे तो उन्होंने कांग्रेसी दुपट्टे के ऊपर ही बीजेपी वाला दुपट्टा डाल लिया था.
तस्वीरें वायरल होने पर कांग्रेस लीडर नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा था कि सिंधिया में हिम्मत है तो गले से कांग्रेस का दुपट्टा हटा लें और प्रोफाइल में बीजेपी लीडर लिखकर दिखाएं. कल के प्रोग्राम में सिंधिया के गले में पड़ा नामनिहाद दुपट्टा मीडिया की सुर्खियां बन गया था.
इससे पहले सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कमलनाथ को कहा कि सीएम ओहदे कोई ताज या कुर्सी नहीं होती कमलनाथ जी, अवाम कि खिदमत की बड़ी जिम्मेदारी होती है. आपने अवाम से वादाखिलाफी और बदउनवानी की. आप अवाम से किये वादे पूरे करते तो हमें सड़कों पर नहीं उतरना होता.
सिंधिया ने आगे कहा कि, मैं और मेरे हिमायती कभी कुर्सी के खिदमतगार नहीं रहे. अगर मुझे कुर्सी का लालच होता तो जब नायब वज़ीरे आला बनने का ऑफर दिया था, उसे तभी कुबूल कर लेता. मुझे अवाम के लिये सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ना, कुर्सी से ज्यादा अहम लगा.
Zee Salaam LIVE TV