तोड़फोड़ के बाद पहली बार दफ्तर पहुंची कंगना रनौत, मलबा देखकर हुई मायूस
Advertisement

तोड़फोड़ के बाद पहली बार दफ्तर पहुंची कंगना रनौत, मलबा देखकर हुई मायूस

बता दें कि गुज़िश्ता बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्सों को गैर कानूनी बताकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. हालांकि अदाकारा का कहना था कि मेरे पास सभी तरह कागज़ात मौजूद हैं.

तोड़फोड़ के बाद पहली बार दफ्तर पहुंची कंगना रनौत, मलबा देखकर हुई मायूस

मुंबई: अदाकारा कंगना रनौत बीएमसी की कार्रवाई के बाद पहली दफ्तर पहुंचीं और हालात का जायज़ा लिया. दफ्तर के चारों तरफ मलबा बिखरा देखर वो काफी मायूस हुईं. कुछ देर दफ्तर का मुआयना किया. नुकसान का जायज़ा लेने के बाद वो वहां से लौट गईं हैं. कंगना का ये दफ्तर मुंबई के पाली हिल्स में मौजूद है.

बता दें कि गुज़िश्ता बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के कुछ हिस्सों को गैर कानूनी बताकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. हालांकि अदाकारा का कहना था कि मेरे पास सभी तरह कागज़ात मौजूद हैं. बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की थी और सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने भी बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए कार्रवाई पर रोक लगाने का हुक्म दिया था.  

इसके बावजूद BMC ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को सही ठहराते हुए अदालत में एफिडेविट दाखिल किया है. BMC ने अदालत को बताया कि गैर कानूनी तामीरी काम पर ही तोड़क कार्रवाई की गई है. कंगना ने दफ्तर में पहले से चल रहे काम में गैरकानूनी तरीके से बदलाव किए जो कि गलत है. इसलिए ये तोड़क करवाई बिल्कुल सही है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news