विकास दुबे के साथी श्यामू बाजपेयी को कानपुर में चौबेपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. श्यामू बाजपेयी पुलिस के साथ हुए तसादुम के बाद पकड़ा गया है.
Trending Photos
कानपुर: बिकरू कत्लकांड के मास्टर माइंड विकास दुबे का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने 15 वॉन्टेड लोगों की फहरिस्त भी जारी की है, जिसमें से एक बदमाश को आज सुबह तसादुम में मार गिराया गया. अब कानपुर में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विकास दुबे के एक और साथी श्यामू बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है.
विकास दुबे के साथी श्यामू बाजपेयी को कानपुर में चौबेपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. श्यामू बाजपेयी पुलिस के साथ हुए तसादुम के बाद पकड़ा गया है. विकास दुबे की मर्डर गैंग का हिस्सा रहा श्यामू बाजपेयी 25000 का इनामी बदमाश है.
यूपी पुलिस की जानिब से मंगल को जारी की गई कानपुर कत्लकेस के 15 मतलूब की फहरिस्त में नंबर एक पर रहे अमर दुबे को भी आज ही हमीरपुर में एसटीएफ और मकामी पुलिस ने मिलकर एनकाउंटर किया. पुलिस ने इसके सर पर भी 25 हजार के इनाम का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि अमर दुबे वारदात के बाद विकास दुबे के साथ ही भागा था और वो विकास के सबसे खास गुर्गों में से एक था.
Zee Salaam LIVE TV