कानपुर Ecnounter: कांग्रेस, सपा ने योगी हुकूमत पर लगाए संगीन इल्ज़ाम, मायावती ने दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam705369

कानपुर Ecnounter: कांग्रेस, सपा ने योगी हुकूमत पर लगाए संगीन इल्ज़ाम, मायावती ने दी ये सलाह

इसी बीच एनकाउंटर पर सियासत भी होने लगी है. इस वारदात अपोज़ीशन जमातें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपान ने योगी हुकूमत घेरा है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

कानपुर: बिठूर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए तसादुम में 8 पुलिस मुलाज़िमीन की शहादत के बाद प्रदेश भर में लोग हैरान रह गए हैं. इस मामले में पुलिस का ऑपरेशन जारी है और लगातार विकास दुबे समेत उसके साथियों की तलाश की जा रही है. इसी बीच एनकाउंटर पर सियासत भी होने लगी है. इस वारदात अपोज़ीशन जमातें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपान ने योगी हुकूमत घेरा है.

इस वारदात पर समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियली ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा," 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों के हमले में CO समेत 8 पुलिस मुलाज़िमीन शहीद हुए. ये बेहद दुखद है. उनकी आत्मा को भगवान शांति दे. गमज़दा परिवार वालें के तईं ताज़ियत का इज़हार करते हुए पार्टी ने 1-1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है और कहा है कि इक्तेदार कनेक्शन का पर्दाफाश होना चाहिए."

प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस वारदात को लेकर ट्वीट,'बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ समेत 8 जवान शहीद हो गए. यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिवार वालों के साथ मेरी ताज़ियत. यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, मुजरिम बेखौफ हैं. आमजन व पुलिस तक महफूज़ नहीं हैं. कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है. इतनी भयानक वारदात के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए. कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए.'

बीएसपी सदार मायावती ने भी वारदात पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कानपुर में शातिर मुजरिमीन के ज़रिए एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिस मुलाज़िमीन की मौत व 7 दीगर के आज तड़के घायल होने की वारदात बेहद दुखदायक, शर्मनाक व बदकिस्मतआमेज़ है. वाज़ह है कि यूपी हुकूमत को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी ज्यादा चुस्त व दुरुस्त होने की ज़रूरत है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;