यूपी पुलिस ने कत्ल कांड में शामिल रहे 15 मुल्ज़िमीन के पोस्टर जारी किए हैं. ये सभी मुल्ज़िम कानपुर कत्ल केस के अहम मुल्ज़िम विकास दुबे के साथी हैं.
Trending Photos
कानपुर: बिठूर के बिकरू गांव में पुलिस मुलाज़िमीन का बेहरम तरीके से कत्ल कर भागे विकास दुबे की तलाश में पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है. लेकिन न ही विकास दुबे और न उसका साथियों का कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ लग पाया है. फिलहाल पुलिस ने उन लोगों की शनाख्त कर ली है जो एनकाउंटर में अहम तौर पर शामिल रहे. पुलिस ने इन सभी 15 मुल्ज़िमीन के पोस्टर जारी कर दिए हैं.
यूपी पुलिस ने कत्ल कांड में शामिल रहे 15 मुल्ज़िमीन के पोस्टर जारी किए हैं. ये सभी मुल्ज़िम कानपुर कत्ल केस के अहम मुल्ज़िम विकास दुबे के साथी हैं. पुलिस ने सभी मुल्ज़िमीन 25000-25000 का इनाम रखा है.
इसके अलावा पुलिस ने कानपुर के कारोबारी और विकास दुबे के करीबी जय वाजपेयी से पूछताछ के बाद उसके कानपुर में मौजूद घर पर छापा मारा है. हर्ष नगर में जय विला नाम से जय वाजपेयी का आलीशान घर है. पुलिस इस वक्त जय के घर की तलाशी ले रही है. माना जा रहा है जय वही शख्स है, जो विकास दुबे को लग्जरी गाड़ियां मुहैया कराता था.
Zee Salaam LIVE TV