Trending Photos
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से गैंगरेप (Kanpur minor girl Gangraped ) का मामला सामने आया है. जिले के सजेती थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से गांव के ही दो युवकों द्वारा गैंगरेप की घटना सामने आने के बाद हडकंप मच गया. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. सामूहिक दुष्कर्म का आरोप उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोग के बेटे और उसके दोस्त पर लगा है.
खेत से लौट रही थी किशोरी
आरोप है कि सजेती इलाके में रहने वाली 13 साल की एक नाबालिग किशोरी सोमवार की रात खेत से लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही दो लड़के किशोरी को अगवा कर लिए. अगवा करने के बाद दारोगा का बेटा दीपू यादव और उसका दोस्त गोलू ने किशोरी को सुनसान जगह पर ले गए. इसके बाद दोनों ने ही 13 वर्षीय बच्ची के साथ बारी बारी से रेप किया. रेप के बाद पीड़िता लड़खड़ाते हुए गंभीर अवस्था में घर पहुंची और अपने परिवारवालों को पूरी आपबीती सुनाई.
आरोपी का बड़ा भाई पीड़िता के पिता को दिया धमकी
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराने के लिए सजेती थाने पर जा रहा था तो आरोपी दीपू यादव का बड़ा भाई उन्हें रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी. बड़ी मुश्किल से पीड़िता का परिवार सजेती थाने पर पहुंचा. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने दिनभर पंचायत की और मंगलवार की शाम 6 बजे गैंगरेप का केस दर्ज किया. इसके बाद पुलिस रात के करीब 12 बजे मेडिकल टेस्ट के लिए पीड़िता को लेकर काशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिए पहुंची. इस दौरान बच्ची के पिता भी पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे थे. मंगलवार देर रात करीब दो बजे बच्ची का मेडिकल टेस्ट हुआ. टेस्टे होने के बाद पुलिस दोनों को स्थानिय थाने पर लेकर पहुंची.
क्या है ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार सुबह में सीओ और दारोगा धाटमपुर सजेती थाने पर पहुंचे. पिता और किशोरी को अपनी गाड़ी में बैठाया. इसके बाद घाटमपुर के लिए चल दिए. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस दोनों को थाने पर ना ले जाते हुए सीएचसी चली गई. सीएचसी ले जाने का कारण स्पस्ट नहीं है. मुगल रोड स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के सामने पुलिस की जीप से जैसे ही बच्ची के पिता नीचे उतरे, वैसे ही कही से आ रहे ट्रक ने पिता को रौंद दिया. मौके पर ही पिता की मौत हो गई.
ग्रामिणों ने किया हाईवे जाम
जेसै ही ग्रामिणों को बच्ची के पिता की मौत की खबर लगी, वैसे ही भारी संख्या में ग्रामीण सड़क पर आ गए. कानपुर से सागर जाने वाली सड़क के आनूपुर चौक के पास जाम लगा दिया. इस वजह से हाईवे पर करीब पांच किलोमिटर लंबा जाम लग गया. इस दौरान ग्रामिणों ने सीओ और घाटपुर एसओ पर पीड़ित परिवार को धमकाने का आरोप भी लगाया.
क्या बोली पुलिस
एसपी ग्रामीण बुजेश श्रीवास्तव ने बताया कि थाना सजेती में किशोरी के पिता ने एक तहरीर दी है, जिसमें उनकी बेटी के साथ दो युवकों द्वारा रेप करने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर आईपीसी की अलग-अलग धराओं और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है. मुख्य आरोपी दारोगा के बेटे दीपू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं.
LIVE TV