CAA के खिलाफ एहतिजाज करने वालों पर लगेगी रासुका
Advertisement

CAA के खिलाफ एहतिजाज करने वालों पर लगेगी रासुका

कानपुर पुलिस ने कसा शिकंजा CAA के खिलाफ एहतेजाज करने वाले मुज़ाहिरीन को दी चेतावनी खत्म करें मुज़ाहिरा

 

CAA के खिलाफ एहतिजाज करने वालों पर लगेगी रासुका

कानपुर में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे ख़्वातीन के मुज़ाहिरे को ख़त्म करने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज़ हो गई है. कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने 80 लोगों को दफ़ा 149 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजने की कार्रवाई की है। मुज़ाहिरे पर बैठे 80 लोगों को नोटिस और 200 लोगों को पाबंद कर दिया.. मुल्क से ग़द्दारी की दफ़ात में कार्रवाई की तैयारी में जुटी पुलिस ..कार्रवाई की ज़द में एहतिजाजियो को पनाह देने वाले भी आएंगे

चमनगंज और बाबुपुरवा में चल रहे मुज़ाहिरे को लेकर इंतज़ामिया सख़्त हो गया है। तशदुद के मद्देनज़र के सबब पुलिस कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लीग के छह लीडरान समेत 80 लोगों को आईन के खिलाफ लोगों को भड़काने को भीड़ जुटाने के इल्ज़ाम में सीआरपीसी की दफ़ा 149 के तहत नोटिस भेजा है

ग़ौरतलब है इनमें सियासी जमाअतों की ख़्वातीन भी शामिल हैं। मुज़ाहिरे में मौजूद ख़्वातीन समेत 200 लोगों को 107/16 में आईन निज़ाम बिगाड़ने के इमकान में पाबंद किया गया है। चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क और बाबूपुरवा के फूल पार्क में ख़्वातीन का मुज़ाहिरा चल रहा है।

दरअसल ये एहतेजाज़ CAA के मुख़ालिफ़त में शुरू हुआ लेकिन धीरे-धीरे इसमें सियासी चेहरे भी शामिल होने लगे। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि यूथ कांग्रेस के रियासती जनरल सेक्रेटरी इनामुल नश्तर, इंडियन नेशनल लीग के सुलेमान, आम आदमी पार्टी के हाजी मुजीब, हाजी वसीक घोसी, कुलदीप सक्सेना और नफीस अख्तर ख़्वातीन के मुज़ाहिरे की आड़ में तशददुद फैलाने में मसरूफ़ हैं

पुलिस के बार-बार समझाने और सरकारी नोटिस के बावजूद ये लोग मुज़ाहिरा खत्म नहीं कर रहे हैं। इसलिए नोटिस देकर गिरफ्तारी की वार्निंग दी गई है।पुलिस का कहना है कि अगर मुज़ाहिरा खत्म नहीं हुआ तो पुलिस सभी को गिरफ्तार करेगी । ज़राए के हवाले से ख़बर है कि 2001 में कानपुर में हुए फ़सादात को सुलेमान ने बढ़ावा दिया था ।जिसके बाद सुलेमान को जेल भेजकर मुल्क से ग़द्दारी की कार्रवाई की गई थी।

Trending news