T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही एक के बाद एक 2 मुकाबले हार जाने के बाद टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के ग्रुप स्टेज से बाहर जाने पर सख्त तंकीद का सामना करना पड़ रहा है. टीम के हवाले से तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. अब इसी दरमियान भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी रखकर T20 वर्ल्ड कप में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है और BCCI से इस मामलो निहायत गंभीरता से हल करने की अपनी की है.
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक टीवी जैलन से बातचीत करते हुए कहा कि, 'जो हुआ उसे भूलकर हमें अब अगले T20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहिए, जिसके आयोजन में भी अब ज्यादा वक्त नहीं है. भारत को अब अगले की तैयारी और प्लान करना चाहिए.'
उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी मुल्क की कियादत करने से ज्यादा IPL को तरजीह दे रहे हैं. BCCI को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए.' कपिल देव ने ये भी कहा कि जब खिलाड़ी देश से ऊपर IPL को तरजीह देने लगे तो फिर हम कुछ नहीं कह सकते. खिलाड़ी को अपने देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए.'
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही एक के बाद एक 2 मुकाबले हार जाने के बाद टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. उसकी वाहिद उम्मीद यही थी कि न्यूजीलैंड भी ग्रुप के 2 मुकाबले हार जाए और अफगानिस्तना जीत जाए, ताकि नेट रन रेट के आधार पर भारत सेमीफाइनल में जगह बना सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा.
Zee Salaam Live TV: