क्या पीएम मोदी रुकवा देंगे ईरान-इजरायल युद्ध? कशिश वारसी को है पूरा भरोसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2806660

क्या पीएम मोदी रुकवा देंगे ईरान-इजरायल युद्ध? कशिश वारसी को है पूरा भरोसा

Kashish Warsi on Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच इस तनाव को लेकर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वो दोनों देशों के बीच इस युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करें.

क्या पीएम मोदी  रुकवा देंगे ईरान-इजरायल युद्ध? कशिश वारसी को है पूरा भरोसा

Kashish Warsi on Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और हवाई हमले कर रहे हैं. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों और तेल डिपो को निशाना बनाया है तो वहीं जवाब में ईरान ने भी इजरायली शहरों पर निशाना बनाया है.

इजरायल और ईरान के बीच इस तनाव को लेकर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वो दोनों देशों के बीच इस युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करें. कशिश वारसी ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान इस्लामिक देश भी करते हैं, वो एक ग्लोबल लीडर हैं. उनकी बात को प्रमुखता से लिया जाएगा. इसीलिए, उन्हें इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध किसी भी दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है. इसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है, मानवता नष्ट हो रही है और लोग मारे जा रहे हैं. मुझे अफसोस है कि ये दोनों देश एक निरर्थक युद्ध लड़ रहे हैं. यह युद्ध अवश्य रुकना चाहिए. इजरायल और ईरान के बीच युद्ध को समाप्त होना मानवता के लिए जरूरी है. 

मुस्लिम देशों पर भड़का सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय के चीफ
ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में कई मुस्लिम देशों की तरफ से ईरान को समर्थन नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि कोई भी किसी के साथ भी खड़ा हो लेकिन, जंग के लिए किसी को किसी के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए. बल्कि जंग को रुकवाने के लिए खड़ा होना चाहिए. जंग तो किसी को भड़का कर करा दी जाती है लेकिन, मानवता के लिए यह ठीक नहीं है.

सीजफायर को लेकर कही ये बात
सीजफायर के मुद्दे पर इजरायल के नहीं मानने पर उन्होंने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वह इस युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करें. कई देशों के नेता उनका सम्मान करते हैं. उन्हें आगे आकर इन देशों के बीच शांति लाने के प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए.

Trending news

;