जानिए कैसे KAS टॉपर बनीं कामिला मुश्ताक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam758169

जानिए कैसे KAS टॉपर बनीं कामिला मुश्ताक

कामिला को पिछले साल एक सरकारी में स्कूल टीचर के तौर पर तकर्रुर किया गया था और हाल में वो वह बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल ज़ैनकोट में तैनात हैं.

जानिए कैसे KAS टॉपर बनीं कामिला मुश्ताक

श्रीनगर: कश्मीर एडमिस्ट्रेटिव सर्विस (KAS) में टॉप करने वाली 27 साल की कामिला मुश्ताक का कहना है कि मुझे अपने आप पर पूरा यकीन था कि मैं मेन और इंटरव्यू में अपने कारकरदगी की बुनियाद पर इम्तिहात पास करूंगी. 27 साल की मलिक कामिला मुश्ताक ने सिविल इंजीनियरिंग में श्रीनगर के नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) से टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है और अब उन्होंने KAS के इम्तिहान में 1138.33 नंबर हासिल कर टॉप किया है. 

fallback

कामिला को पिछले साल एक सरकारी स्कूल में टीचर के तौर पर तकर्रुर किया गया था और हाल में वो वह बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल ज़ैनकोट में तैनात हैं. कामिला ने बताया कि मैं नौवीं और दसवीं क्लास में मैथ पढ़ाती थी और इस एग्ज़ाम की तैयारी भी मैंने नौकरी करते हुए ही की थी. 

Image preview

उन्होंने आगे कहा कि एग्ज़ाम की तैयारी के लिए प्रेरणा और सख्त मेहनत की जरूरत होती है जो उसके पास थी. कामिला ने इस बात पर जोर दिया कि एग्ज़ाम यकीनी तौर पर मुश्किल है लेकिन इसे पास करना किसी के लिए भी ना मुमकिन नहीं है. जो सख्त मेहनत करता है और उस दिशा में पुख्ता अज़्म लेता है उसको कामयाबी ज़रूर मिलेगी. उन्होंने बताया- हालांकि मेरे मां-बाप बढ़े लिखे नहीं हैं फिर भी उन्होंने ज़िंदगी के हर मरहले में मेरा साथ दिया.

fallback

उन्होंने कहा, इस इम्तिहान की तैयारी में उतार चढ़ाव हैं लेकिन मैं खुद को अल्लाह की मेहरबानी और अपने परिवार की सपोर्ट से मुतास्सिर रखने में अहल थी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ भी ऐसा नहीं है जो रातो रात होता है. यह सिर्फ एक इम्तिहान नहीं है, यह एक सफर है जिसकी जीत को लाज़मी तौर पर उन सभी के साथ शेयर करना होगा जिन्होंने इसमें हिस्सा लिया है

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;