Trending Photos
नई दिल्ली: कविता कौशिक (Kavita Kaushik) को आप चंद्रमुखी चौटाला के नाम से जानते होंगे. कविता का यह चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) नाम का कैरेक्टर काफी फेमस हुआ था. अब वह पर्दे पर कम नजर आती हैं लेकिन अपनी पोस्ट से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. हालही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं.
मोनोकनी में आईं नजर
फोटो में कविता कौशिक (Kavita Kaushik) पीले रंग की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरा के सामने अपना फिगर फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरे शेयर की हैं जो इंटरनेट पर बवाल मचाए हुए हैं. फोटो में उन्होंने सनग्लासेज और एक स्टाइलिश हैट पहनी हुई है.
फोटो पर कविता ने कैप्शन लिखा है- 'गोल्डन स्टेट ऑफ माइंड'. यह तस्वीरें सामने के बाद वायरल हो गई हैं. लोग इन पर खूब कमेंटबाज़ी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है 'क्या फिगर है बाप' वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है 'मैम सो गोर्जस'. कुछ इस तरह उनके फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें कविता कौशिक ने टीवी शो एफआईआर में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था. उनका ये कैरेक्टर काफी फैमस हुआ था. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान कविता कौशिक ने एफआईआर 2 करने को लेकर कहा था कि उन्हें 'इस नए सीजन को करने में कोई दिक्कत नहीं है. बीते दिनों इसे लेकर बात हुई थी, लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई. हम हर महीने शो के दूसरे सीजन को लेकर बात करते हैं, लेकिन टीम कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी है'. जान लें कविता कौशिक (Kavita Kaushik) पिछली बार 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं.