केजरीवाल के मुताबिक अगर उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनी तो हिन्दुओं को अयोध्या राम मंदिर, मुस्लिमों को अजमेर शरीफ के दर्शन और सिखों को अमृतसर के दर्शन कराएं जाएंगे.
Trending Photos
उत्तराखंड: पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं. उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अवाम से चुनावी वादे किए हैं. केजरीवाल के मुताबिक अगर उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनी तो हिन्दुओं को अयोध्या राम मंदिर, मुस्लिमों को अजमेर शरीफ के दर्शन और सिखों को अमृतसर के दर्शन कराएं जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में बिजली बड़ा मुद्दा है और सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली दी जाएगी. हरिद्वार में पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने पूर्व सैनिकों को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी का वादा भी किया.
केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में स्कूल, अस्पताल और सड़क की हालत बेहतर हुई हैं. अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो यहां भी सरी सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि मुस्लिम को अजमेर शरीफ और सिखों को अमृतसर और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को विकसित किया जाएगा. ताकि राज्य से पलायन कम हो. उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने के बाद बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा.
केजरीवाल ने जनता यह अहम वादे किए हैं.
''आप सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे''.
''24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलेगी''
''राज्य में बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक सरकार 5 हजार रुपए का भत्ता''.
''हर 18 साल से ऊपर की महिला को 1000 रुपए महीना भत्ता''.
''उत्तराखंड के स्कूलों को विकसित किया जाएगा और मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी''.
''राज्य में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे और जनता को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलेगी''.
''सड़कें ठीक की जाएंगी''.
''हिन्दुओं को अयोध्या राम मंदिर और मुस्लिमो को अजमेर शरीफ के दर्शन और सिखों को अमृतसर के दर्शन कराएं जाएंगे''.
''उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी विकसित किया जाएगा और इससे राज्य में पर्यटन और रोजगा बढ़ेगा''.
''राज्य में रिटायर्ड फौजियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी''.
Video: