दिल्ली में कोरोना को लेकर अमित शाह की केजरीवाल के साथ मीटिंग जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam695640

दिल्ली में कोरोना को लेकर अमित शाह की केजरीवाल के साथ मीटिंग जारी

बता दें दिल्ली में कोरोना के लेकर काफी बुरे हालात हैं और मुतास्सिरीन का आंकड़ा 38,958 पहुंच चुकी है और अब तक दिल्ली में 1200 से ज्यादा लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं.

फोटो बशुक्रिया ANI
फोटो बशुक्रिया ANI

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के हालात पर वज़ारते दाखिला में अहम बैठक जारी है. वज़ीरे दाखिला अमित शाह की नायब गवर्नर अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कोरोना बोहरान पर चर्चा कर रहे हैं. मीटिंग में मरकज़ी वज़ीरे सेहत डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली के वज़ीरे सेहत सत्येंद्र जैन भी मौजूद हैं.

बता दें दिल्ली में कोरोना के लेकर काफी बुरे हालात हैं और मुतास्सिरीन का आंकड़ा 38,958 पहुंच चुकी है और अब तक दिल्ली में 1200 से ज्यादा लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं. इनमें से 14945 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके बाद 22742 एक्टिव बचे हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;