ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी हिमायती नारे
Advertisement

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36वीं बरसी पर गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी हिमायती नारे

बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सबराह और साबिक एमपी सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान की कयादन में करीब 100 कारकुन मौजूद थे.

फाइल फोटो

अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 36 वीं बरसी पर अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मुल्क मुखालिफ नारे सुनाई दिए. जानकारी के अनुसार सनीचर को गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में सिख कट्टरपंथियों ने खालिस्तान हिमायती नारे लगाए. बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सबराह और साबिक एमपी सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान की कयादन में करीब 100 कारकुन मौजूद थे. जिन्होंने अकाल तख्त में नारे लगाए.

अकाल तख्त के 'समानांतर' जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने मान नीत ग्रुप के साथ अहाते में दाखिल किया और एक हुजूम को खिताब किया. 

सिख कट्टरपंथी तंज़ीम दमदमी टकसाल के मेंबरों ने अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अफसरों के साथ उन लोगों के परिवारों को सरफराज़ किया जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए थे.

बता दें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार, गोल्डन टेंपल में छिपे भारी हथियारों से लैस दहशतगर्दों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया था. गोल्डन टेंपल के लगभग सभी दाखिली दरवाज़ों पर पुलिस ने अवरोधक लगा रखे थे. 

Zee Salaam Live TV

Trending news