मध्य प्रदेश के खरगौन में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट, मुस्लिम संगठनों ने नमाज़ियों से की ये अपील
Khargone Violence: इसी बाीच आज मुस्लिम संगठनों की तरफ से ऐलान किया गया है कि आज मुसलमान जुमे की नमाज़ घर पर ही पढ़ेंगे.
खरगोन: मध्य प्रदेश की हुकूमत ने आज खरगोन में कर्फ्यू से दो घंटे की छूट देने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट मिलेगी. इसि छूट में महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं, जबिक इससे पहले छूट के दौरान सिर्फ महिलाओं को बाहर निकालने की इजाज़त हासिल थी.
इसी बाीच आज मुस्लिम संगठनों की तरफ से ऐलान किया गया है कि आज जुमे की नमाज़ घर पर ही पढ़ें. दरअसल, खरगोन में हुई हिंसा को लेकर अभी तक इलाके में तनाव है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मस्जिद कमेटी प्रतिनिधियों ने बताया कि आज समाज के लोग घर पर ही नमाज़ पढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Covid Cases: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले; जानिए आज के आकड़े
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा फैली थी. आरोप है कि पहेल जुलूस पर एक समुदाय के कुछ लोगों की तरफ से पथरावन किया गया था. इसके बाद शहर भर में हिंसा फैल गई थी और यहां रविवार शाम से कर्फ्यू नाफिज है. पुलिस ने इस मामले में अब 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रशासन कई आरोपियों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्तियों को भी गिराया है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन का बड़ा दावा- तबाह किया ब्लैक सी में तैनात 'मोस्कवा' क्रूज! मॉस्को ने किया खारिज
Zee Salaam Live TV: