UP Poll: खुशी दुबे की बहन नेहा इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव; नीलिमा कटियार से होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1086432

UP Poll: खुशी दुबे की बहन नेहा इस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव; नीलिमा कटियार से होगा मुकाबला

कल्याणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को बिकरू हत्याकांड के एक आरोपी अमर दुबे की विधवा खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

नेहा तिवारी
नेहा तिवारी

कानपुरः कानपुर जिले के बिकरू हत्याकांड (BIkru Murder Case of Kanpur) के एक आरोपी की विधवा खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी (Niha Tiwari sisiter of Khushi Dubey) ने मंगलवार को कल्याणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  (Kalyanpur Assembly Seat of Kanpur) से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल ( Neha Files Nomination as Congress Candidate) किया. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. इस सीट पर नेहा तिवारी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार (Neelima Katiyar) से होगा. दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहीं प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार 2017 में इस सीट से पहली बार भाजपा से निर्वाचित हुई थीं.

पहले खुशी दुबे की मां को दिया जाना था टिकट 
गौरतलब है कि खुशी के पति अमर दुबे को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. कांग्रेस ने पहले खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को कल्याणपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी, लेकिन गायत्री का नाम मतदाता सूची में नहीं होने के कारण नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है. गौरतलब है, गायत्री ने कथित तौर पर कल्याणपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

कांग्रेस ने खुशी दुबे को इंसाफ दिलाने का किया है वादा 
नेहा ने कहा कि कांग्रेस ने खुशी का मुद्दा उठाने में उनके साथ खड़े रहने और परिवार को उनकी जमानत दिलाने में मदद करने का वादा किया है. लखनऊ में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने इल्जाम लगाया कि गायत्री का नाम आखिरी वक्त में मतदाता सूची से हटा दिया गया, जबकि वह पिछले कई चुनावों से वोट डाल रही थीं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लगातार प्रयासों के बावजूद उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जा सका, इसलिए पार्टी ने बाद में नेहा तिवारी को टिकट देने का फैसला किया.

जेल में है अमर दुबे की नाबालिग पत्नी खुशी दुबे 
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2020 में कानपुर जिले के बिकरू गांव में एक गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर दुबे और उसके साथियों ने हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने विकास दुबे और उसके सहयोगी अमर दुबे समेत अन्य आरोपियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया. इस घटना में पुलिस ने घटना से हफ्ते भर पहले ब्याह कर लाई गई अमर दुबे की नाबालिग पत्नी खुशी दुबे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को राजनीतिक दलों ने मुद्दा बनाया और सरकार पर एक नाबालिग के उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;