Virat Kohli: अब सभी लोगों के मन ख्याल आ रहा होगा कि आखिर अब भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? तो हम आपको कुछ मजबूत उम्मीदवारों के नाम बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली के अचानक टेस्ट की कप्तानी छोड़ने से फैंस काफी हैरान हैं. उन्होंने शनिवार की शाम ट्वीट कर टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने BCCI और अपने साथी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा- 7 सालों तक भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि हर चीज को एक चरण पर रुकना पड़ता है.
अब सभी लोगों के मन ख्याल आ रहा होगा कि आखिर अब भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा? हालांकि बिल्कुल सटीक बताना मुश्किल है, क्योंकि भारतीय टीम में बहुत से दावेदार हैं जो टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट में बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब आखिर में टेस्ट टीम को भी नया कप्तान मिलने वाला है. ऐसे में हम उन बड़े नामों पर चर्चा करते हैं जो इस पद के लिए दावेदार हैं.
यह भी देखिए: एक्ट्रेस Esha Gupta का बैड पर बिना ब्रा के Topless फोटो हो रहा है वायरल
पहला नाम है रोहित शर्मा का, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले से T20 और ODI फॉर्मेट के कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 43 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने ने 55.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 3047 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 8 सेंचुरी, 1 डबल सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरियां बनाई हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ा नाम हैं और उनको टेस्ट टीम की कप्तानी देना हैरान करने वाला नहीं होगा.
यह भी देखिए: तो यह है Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने की वजह? अचानक फैसले ने कर दिया हैरान
केएल राहुल: रोहित शर्मा के अलावा किसी दूसरे नाम पर नजर डालें तो केएल राहुल का नाम सामने आता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में राहुल ने कप्तानी की थी. हालांकि, वे टीम को जीत नहीं दिला सके. इसके बावजूद वे कप्तान पद के सबसे बड़े दावेदार हैं. केएल राहुल ने भी 43 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने ने 52.7 के स्ट्राइक रेट के साथ 2547 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 7 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरियां बनाई हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV