ज़राए से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सद्र सोनिया गांधी ने कहा, "ऑल पार्टी मीटिंग बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. राष्ट्र को यकीन की ज़रूरत है कि यही हाल बहाल हों.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान और चीन के दरमियान जारी कशीदगी पर लगभग सभी जमातों ने इत्तेफाक राए का इज़हार किया है. ज़राए के मुताबिक कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी.
ज़राए से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सद्र सोनिया गांधी ने कहा, "ऑल पार्टी मीटिंग बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. राष्ट्र को यकीन की ज़रूरत है कि यही हाल बहाल हों. माउंटेन स्ट्राइक कोर के मौजूदा हालात क्या है? अपोज़ीशन जमातों को मुस्तकिल तौर पर जानकारी दी जानी चाहिए."
एनसीपी लीडर और साबिक मरकज़ी वज़ीर शरद पवार ने कहा,"फौजियों ने हथियार उठाए या नहीं इसका फैसला आलमी समझौतों से होता है और हमें ऐसे हस्सास मामलों का सम्मान करने की जरूरत है."
ज़राए ने बताया कि मीटिंग में टीएमसी लीडर और पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने कहा,'ऑल पार्टी मीटिंग मुल्क के लिए एक अच्छा पैगाम है. ये दिखाता है कि हम अपने जवानों के पीछे मुत्तहिद हैं.'
टीआरएस चीफ और तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा कि कश्मीर पर पीएम की वज़ाहत ने चीन को नाराज़ कर दिया है और साथ ही पीएम के आत्मनिर्भर भारत मुहिम ने चीन को झकझोर दिया है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चीनी सामान हमारे लिए बड़ा मसला बन गया है. वहीं लोजपा लीडर रामविलास पासवान ने कहा कि इस वक्त पूरा मुल्क पीएम मोदी की तरफ देख रहा है.
बसपा सुप्रीम मायावती ने वज़ारते खारजा की तरफ से पेश किए गए प्रेजे़ंटेशन पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि कारोबार और सरमायाकारी के मोर्चे पर चीन से मोर्चा लिए जाने की ज़रूरत है. इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि यह वक्त सियासत करने का नहीं बल्कि पीएम मोदी इस मसले पर जो भी फैसला लेंगे, वे पूरी तरह से उनके साथ हैं.
नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के के लीडर पिनाकी मिश्रा ने कहा कि हम बगैर शर्त हुकूमत के साथ पूरी तरह से खड़े हैं. वहीं डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कहा कि जब भी हुब्बुलवत्नी की बात आती है तो हम सब एक हैं. हम चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी के हालिया बयान की हिमायत करते हैं.
Zee Salaam Live TV