बता दें कि हिंदुस्तान में इस वक्त कई कुदरता आफात से जंग लड़ रहा है. मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों समेत मुल्क की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में कई बार ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए.
Trending Photos
कारगिल: लद्दाख के कारगिल में इतवार की सुबह ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए. जिसकी शिद्दत सिक्टर पैमाने पर 4.7 मांपी गई है. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 3:37 बजे ज़लज़ले झकटे महसूस किए गए . हालांकि इस ज़लज़ले में किसी भी तरह के जानी-माली नुकसान की इत्तेला नहीं है.
बता दें कि हिंदुस्तान में इस वक्त कई कुदरता आफात से जंग लड़ रहा है. मुल्क के मुख्तलिफ हिस्सों समेत मुल्क की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में कई बार ज़लज़ले के झटके महसूस किए गए. हाल की बात करें तो गुज़िश्ता जुमा को हरियाणा के गुरुग्राम में ज़लज़ले क झटके महसूस किए गए थे. जिसके शिद्दत 4.7 मांपी गई थी.
Zee Salaam LIve TV