इन Covid नियमों का पालन ना करने पर दिल्ली में काटे गए लाखों चालान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1021207

इन Covid नियमों का पालन ना करने पर दिल्ली में काटे गए लाखों चालान

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 19 अप्रैल से इस साल तीन नवंबर के बीच कोविड संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए गए हैं.

इन Covid नियमों का पालन ना करने पर दिल्ली में काटे गए लाखों चालान

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) जब कहर बरपा रहा था तो उस वक्त सरकारों ने लोगों को इस वबा से महफ़ूज़ रखने के लिए कई कदम उठाए और बहुत से नियम भी बनाए. हालही एक आकड़ा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि कोविड नियमों का पालन ना करने पर 19 अप्रैल से 3 नवंबर तक कितने चालान काटे गए हैं.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 19 अप्रैल से इस साल तीन नवंबर के बीच कोविड संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए 3,14,977 चालान जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिक्तर चालान मास्क ना लगाने पर कटे हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में यूरोप के इस देश में जारी किया गया सोने का सिक्का

जानकारी के मुताबिर मास्क नहीं लगाने के लिए 2,78,505 चालान, सामाजिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए 30,368 और शराब, पान, गुटखा तंबाकू के सेवन के लिए 2,956 चालान जारी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक, थूकने के लिए 1684 और बड़ी जनसभाएं आयोजित करने के लिए 1464 चालान जारी किये गए.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;