अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 19 अप्रैल से इस साल तीन नवंबर के बीच कोविड संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) जब कहर बरपा रहा था तो उस वक्त सरकारों ने लोगों को इस वबा से महफ़ूज़ रखने के लिए कई कदम उठाए और बहुत से नियम भी बनाए. हालही एक आकड़ा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि कोविड नियमों का पालन ना करने पर 19 अप्रैल से 3 नवंबर तक कितने चालान काटे गए हैं.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 19 अप्रैल से इस साल तीन नवंबर के बीच कोविड संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए 3,14,977 चालान जारी किए गए हैं, जिनमें से अधिक्तर चालान मास्क ना लगाने पर कटे हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में यूरोप के इस देश में जारी किया गया सोने का सिक्का
जानकारी के मुताबिर मास्क नहीं लगाने के लिए 2,78,505 चालान, सामाजिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए 30,368 और शराब, पान, गुटखा तंबाकू के सेवन के लिए 2,956 चालान जारी किए गए. आंकड़ों के मुताबिक, थूकने के लिए 1684 और बड़ी जनसभाएं आयोजित करने के लिए 1464 चालान जारी किये गए.
Zee Salaam Live TV