चाईबासा मामले में लालू यादव को राहत, 50 हज़ार के दो निजी मुचलके पर दी गई ज़मानत
Advertisement

चाईबासा मामले में लालू यादव को राहत, 50 हज़ार के दो निजी मुचलके पर दी गई ज़मानत

दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है. इस मामले में सज़ा की आधी मुद्दत 9 नवंबर को पूरी होगी.

फाइल फोटो

रांची/मोहम्मद हम्माद: चारा घोटाले के क़ुसूरवार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ज़मानत मिल गई है. 50 हज़ार के दो निजी मुचलके पर लालू प्रसाद यादव को ज़मानत दी गई है. ज़मानत में सज़ा की आधी मुद्दत गुज़र जाने को बुनियाद बनाया गया था. हालांकि, ज़मानत मिलने के बावजूद लालू फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. लालू यादव दुमका मामले में फिलहाल जेल में ही रहेंगे.

दुमका मामले में लालू यादव को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है. इस मामले में सज़ा की आधी मुद्दत 9 नवंबर को पूरी होगी. अगर लालू प्रसाद यादव को दुमका मामले में ज़मानत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर आ सकेंगे.

वाज़ेह रहे कि सीबीआई की ख़ुसूसी अदालत ने लालू यादव को करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में क़ुसूरवार ठहराया है. चाईबासा मामले में लालू 5 साल की सज़ा काट रहे हैं. वहीं ज़मानत मिलने के बाद लालू के वकील ने बताया कि इस मामले में 2 लाख रुपए जमा करने होंगे. दूसरी जानिब लालू की ज़मानत की सीबीआई के वकील ने मुख़ालफ़त की जिसे ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने उनको जमानत दे दी.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news