ढाई साल से जेल में बंद लालू यादव की ज़मानत अर्ज़ी पर आज होगी सुनवाई
Advertisement

ढाई साल से जेल में बंद लालू यादव की ज़मानत अर्ज़ी पर आज होगी सुनवाई

बता दें कि बिहार असेंबली इंतेखाबात से पहले लालू यादव की ज़मानत की अर्जी काफी अहम है मानी जा रही है

फाइल फोटो.

रांची: चारा घोटाले मामले में ढाई साल से जेल में बंद लालू यादव (Lalu Yadav) की ज़मानत अर्ज़ी पर आज हाईकोर्ट में समाअत होगी. जस्टिस अपरेस सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होने वाली समाअत (सुनवाई) के लिए हाई कोर्ट के कॉज़ लिस्ट के नंबर दो पर मामला लिस्टेड है. बता दें चाईबासा खज़ाने से तकरीबन 37 करोड़ की गैर कानूनी निकासी मामले में लालू यादव को 24 जनवरी 2018 को 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी.

लालू यादव ने जेल में ढाई साल से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है. इसी को बुनियाद बनाते हुए लालू यादव के वकील की जानिब से हाई कोर्ट में ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की गई है. अर्ज़ी में यह भी कहा गया कि लालू यादव ने आधी सजा पूरी कर ली है और उनकी सेहत ठीक नहीं है. वो कई तरह की बीमारी से मुतास्सिर हैं. 

बता दें कि बिहार असेंबली इंतेखाबात से पहले लालू यादव की ज़मानत की अर्जी काफी अहम है मानी जा रही है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news