DU में दाखिले का आखिरी मौका; अंडर-ग्रेजुएट कोर्स के लिए आज जारी होगी विशेष Cut Off सूची
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1033742

DU में दाखिले का आखिरी मौका; अंडर-ग्रेजुएट कोर्स के लिए आज जारी होगी विशेष Cut Off सूची

विश्वविद्यालय ने शनिवार को कॉलेजों से खाली सीटों का डेटा मांगा था. कुछ कॉलेजों ने अभी तक डेटा नहीं भेजा है. संस्थान बुधवार दोपहर एक बजे तक सीटों का आंकड़ा भेज सकते हैं.

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) बुधवार को विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों (Vacant Seats) को भरने के लिए विशेष अभियान के तहत ‘कट-ऑफ’ सूची (Cut Off List) जारी करेगा. एक अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने शनिवार को कॉलेजों से खाली सीटों का डेटा ( Data of Vacant Seats) मांगा था. कुछ कॉलेजों ने अभी तक डेटा नहीं भेजा है. संस्थान बुधवार दोपहर एक बजे तक सीटों का आंकड़ा भेज सकते हैं. इससे पहले, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 13 नवंबर को एक विशेष अभियान के तहत कट-ऑफ (Cut Off List) की घोषणा की थी. विश्वविद्यालय ने सूची के लिए नामांकन डेटा साझा नहीं किया था. पांचवीं कट-ऑफ तक 74,667 छात्रों का नामांकन हुआ था.

कॉलेज अपनी वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी करेंगे
कॉलेज मेधा सूची जारी करेंगे और खाली सीटों के आधार पर उम्मीदवारों को मंजूरी देंगे. उम्मीदवार 25 और 26 नवंबर को दूसरे विशेष अभियान के तहत आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज अपनी वेबसाइट पर मेरिट सूची जारी करेंगे और उम्मीदवारों के पास भुगतान करने के लिए 27 नवंबर से 30 नवम्बर की शाम पांच बजे तक का वक्त होगा. कॉलेज केवल योग्यता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवारी को मंजूरी देगा.

ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. एक सीट के लिए टाई होने की स्थिति में उस उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी जिसका अर्हक परीक्षा में एक भाषा सहित पांच सर्वश्रेष्ठ विषयों में उच्च प्रतिशत होगा. साथ ही, टाई होने की स्थिति में दसवीं कक्षा के प्रमाण-पत्र में वर्णित जन्म तिथि के मुताबिक अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

किस श्रेणी में कितनी सीटें खाली है ? 
हिन्दू कॉलेज के प्रवेश संयोजक मनीष कंसल के मुताबिक, कॉलेज में आठ से 10 सीटें ही खाली बची हैं. दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के प्राचार्य हेम चंद जैन ने कहा कि वह कट-ऑफ में एक प्रतिशत अंक कम होने की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामान्य वर्ग के लिए 11, ओबीसी के लिए 22 और एसटी के लिए 10 सीटें खाली हैं. उन्होंने बताया कि पिछले विशेष अभियान में कॉलेज में 21 दाखिले हुए. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 22 नवंबर से शुरू हो चुका है.

Zee Salaam Live Tv

Trending news

;