Lata Mangeshkar Passes Away: अभिनेत्री वहीदा रहमान ने कहा, ‘‘सुर साम्राज्ञी के बारे में सर्वश्रेष्ठ बात यह थी कि वह गीत गाते वक्त अभिनेत्री के व्यक्तित्व को ध्यान में रखती थीं.’’
Trending Photos
Lata Mangeshkar Passes Away: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ अपने दोस्ताना संबंधों को याद करते हुए अभिनेत्री वहीदा रहमान ने कहा कि वह महान गायिका को अक्सर चॉकलेट, कबाब और बिरयानी भेजा करती थीं, जिसके बदले में अपने आशीर्वाद के रूप में लता उन्हें सुंदर साड़ियां भेजती थीं. वहीदा (84) के लिए लता ने ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ और ‘पिया तो से नैना लागे रे’ जैसे सदाबहार गीत गाये थे. अभिनेत्री ने सुर साम्राज्ञी के निधन पर शोक प्रकट किया और कहा, ‘‘मैंने अपनी एक सहेली खो दी, सबसे सुंदर इंसान.’’ वहीदा ने लता के साथ अपने दशकों के संबंध को याद करते हुए यह बात कही.
मैंने उन्हें चुटकुले सुनाते देखा
वहीदा ने कहा, ‘‘यह हर किसी के लिए विभिन्न तरह से सचमुच में एक नुकसान है. मेरे लिए, मैं नहीं जानती कि क्या कहना है, हम एक दूसरे से रोज बातचीत नहीं किया करते थे लेकिन हम दोनों ने एक दूसरे के साथ का बहुत अच्छा समय बिताया, हम एक दूसरे को बखूबी जानते थे. लेाग अक्सर सोचते हैं कि वह एक शर्मीली महिला थी लेकिन मैंने उन्हें चुटकुले सुनाते देखा. हमने जो वक्त साथ गुजारा है, वह मेरे साथ सदा रहेगा.’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘सुर साम्राज्ञी के बारे में सर्वश्रेष्ठ बात यह थी कि वह गीत गाते वक्त अभिनेत्री के व्यक्तित्व को ध्यान में रखती थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके गीत बरसों बरस याद रहेंगे.’’
दिलीप कुमार के आवास पर हुई थी आखिरी मुलाकात
वहीदा को लता (92) से हुई अपनी पहली मुलाकात का साल याद नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि अंतिम बार वे चार पांच साल पहले दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के उपनगरीय मुंबई स्थित आवास पर मिली थीं. अभिनेत्री ने कहा, ‘‘चूंकि मेरा घर भी बांद्रा में है, तो मैंने बाद में लता जी को अपने घर पर आमंत्रित किया और वह राजी हो गईं. हमने जीवन, खाने-पीने के बारे में बातें करते हुए और चुटकुले सुनाते हुए तीन घंटे बिताएं.’’
Zee Salaam Special Live