Lata Mangeshkar Last Rites:लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे. लता की मृत्यु कोविड-19 के बाद जटिलताओं के चलते इतवार को हो गई थी.
Trending Photos
मुंबईः लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)को दक्षिण मुंबई में उनके आवास से शिवाजी पार्क के लिए अंतिम विदाई के समय सुर साम्राज्ञी की आखिरी झलक पाने के लिए बेताब प्रशंसकों की भीड़ घंटों इंतजार करती दिखी. इस दौरान लोगों ने सुर कोकिला के गीतों को गाकर, नारे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सैकड़ों की तादाद में प्रशंसक, युवा और बुजुर्ग महान कलाकार को अंतिम सम्मान देने के लिए मंगेशकर के निवास प्रभु कुंज में उमड़े. लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे थे. लता की मृत्यु कोविड-19 के बाद जटिलताओं के चलते इतवार को हुई.
Maharashtra | Veteran singer Lata Mangeshkar's mortal remains reach Shivaji Park in Mumbai for last rites pic.twitter.com/6YVNsoSHiJ
— ANI (@ANI) February 6, 2022
'लता दीदी अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा माहौल
गायिका को नम आंखों से विदाई देने के लिए मुंबई में दोपहर से ही सड़कों के किनारे प्रशंसक एकत्र होना शुरू हो गए थे. उनके आवास के सामने की गली ‘‘जब तक सूरज चंद रहेगा, लता दीदी का नाम रहेगा’’ और ‘‘लता दीदी अमर रहे’’ के नारों से गूंज उठी. सविता शाह (60) ने कहा, ‘‘आज सुबह जब मैं उठी तो मुझे बुरे खयाल आने लगे. मैंने तुरंत उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करना शुरू कर दिया. मैं उनके निधन की खबर सुनकर टूट गई. (लता) दीदी ने मेरे जीवन को ही नहीं करोड़ों लोगों के जीवन को आकार दिया है.’’
पुलिसकर्मियों से भी भिड़ भी गए प्रशंसक
शहर के विभिन्न हिस्सों से मंगेशकर के कई प्रशंसक घंटों सड़क पर खड़े रहे, कुछ तो अपार्टमेंट के करीब जाने से मना करने पर पुलिसकर्मियों से भी भिड़ भी गए. पुलिस ने वहां बड़ी संख्या में मौजूद मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष अवरोधक लगाया गया था, लेकिन प्रशंसक उनकी ‘‘बेहतर झलक’’ पाने के लिए लिए मीडिया क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. कुछ लोग पेड़ों पर चढ़ गए, जबकि कुछ लोग बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) द्वारा उनके निवास के सामने की दीवार पर लगाए गए विशाल कूड़ेदान पर चढ़ गए. आस-पास की इमारतों की हर बालकनी या खिड़की से प्रशंसक झांक रहे थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends state funeral of veteran singer Lata Mangeshkar https://t.co/6nEuiFXXXo
— ANI (@ANI) February 6, 2022
लता के परिवार के सभी लोग हुए अंतिम यात्रा में शामिल
मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके आवास से शिवाजी पार्क श्मशान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय सैन्य अधिकारी उनके आवास के बाहर खड़े थे. ताबूत को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया और ट्रक पर रखा गया. मंगेशकर के भाई-बहन मीना, आशा, उषा और हृदयनाथ अन्य रिश्तेदारों के साथ खुले ट्रक में सवार हो गए. जैसे ही वाहन आगे बढ़ा, लोगों ने ‘‘लता दीदी अमर रहे’’ के नारे लगाए और उन पर पुष्प वर्षा की.
Video