तो इस लिए शादी नहीं कर पाईं लता जी? इस क्रिकेटर से किया था इश्क लेकिन रह गया अधूरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1077513

तो इस लिए शादी नहीं कर पाईं लता जी? इस क्रिकेटर से किया था इश्क लेकिन रह गया अधूरा

लता जी (Lata Mangeshkar) के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद मौजूद फैंस के मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की? तो आज हम आपको लता जी की मोहब्बत के बारे में बताने जा रहे हैं. 

File PHOTO
File PHOTO

नई दिल्ली: आज हम बात करेंगे अपनी आवाज़ से दुनिया भर में पहचान बना लेनी वाली सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की लव स्टोरी की और बताएंगे कि आखिर उन्होंने शादी क्यों नहीं की? क्या उन्हें किसी से प्यार हुआ था? अगर इश्क हुआ था तो फिर शादी क्यों नहीं हुई. सबसे पहले बता दें कि लता मंगेशकर ना सिर्फ भारतीय बल्कि हर उस इंसान के दिल में बसती हैं जो सुरों से मोहब्बत करता है. 

लता जी का जन्म साल 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. घर की हालत कुछ ठीक नहीं थी इसलिए उन्हें अनगिनत परेशानियों का सामना भी किया. उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से यह मकाल हासिल किया. लता मंगेशकर ने 30 से भी ज्यादा भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा नग्मे गाए हैं. इसीलिए उन्हें साल 1989 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था और फिर 2001 में लता जी भारत के सबसे बड़े अवार्ड भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

लता जी के दुनिया भर में करोड़ों की तादाद मौजूद फैंस के मन में एक सवाल ज़रूर आता होगा कि आखिर लता जी ने शादी क्यों नहीं की? तो आज हम आपको लता जी की मोहब्बत के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि लता जी को भी किसी से प्यार हुआ था लेकिन शादी नहीं हो पाई थी. उनकी ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई. 

एक जानकारी के मुताबिक लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह (Maharaja Raj Singh) से प्यार हुआ था. एक ख़बर के मुताबिक कहा जाता है कि राज सिंह ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी भी आम घराने की लड़की शादी नहीं करेंगे और इसी वजह से महाराजा राज सिंह (Maharaja Raj Singh) आखिरी समय तक अपने माता-पिता से किए वादे को निभाते रहे. बताया जाता है कि महाराजा राज सिंह लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के दोस्त भी थे. 

क्रिकेट का शौक रखते थी राज सिंह
लता मंगेशकर जिससे प्यार करती थीं उन्हें क्रिकेट का भी बहुत शौक था. उन्होंने करीब 16 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला है. इसके बाद राज सिंह 20 साल तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से भी जुड़े रहे हैं. वे दो कार्यकाल तक नेशनल टीम के सलेक्टर भी रहे और चार बार भारतीय टीम के विदेश दौरे के प्रबंधन किया. विकीपीडिया के मुताबिक वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी रहे हैं.

इसके अलावा एक बात यह भी कही जाती है कि लता मंगेशकर का कहना है कि उन्होंने घर की ज़िम्मेदारियों के चलते शादी नहीं की. उनके ऊपर बहुत कम उम्र में ही घर की बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां आ गई थीं. इसीलिए उन्होंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा.

WATCH VIDEO:

Trending news

;