Lata Mangeshkar passes away at 92: सुरों की कोलिका लता मंगेशकर अगरचि अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी आवाज़ का जादू हमारी कानों में रस घोलता रहेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुरों की कोलिका लता मंगेशकर ने आज इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव थीं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वर कोकिला को कोरोना होने की खबर उनकी भांजी रचना ने दी थी. उनके इंतेकाल की खबरे से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.
क्या था लता जी का असल नाम?
लता मंगेशकर के चाहने वालों की तादाद कोरोड़ों में है. लेकिन क्या आप को पता है लता जी का असल नाम किया था. दरअसल, लता जी को असल नाम जुड़ी कहानी काफी दिलचस्प है. लता का असली नाम कुमारी लता दीनानाथ मंगेशकर था. लता मंगेशकर के पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था. उनके पिता मराठी थियेटर के मशहूर एक्टर और नाट्य संगीत म्युजिशियन थे.
ये भी पढ़ें: लता जी को भी हुआ था इश्क! लेकिन इसलिए नहीं हो पाई थी शादी
लता जी की आवाज़ कानों में रस घोलती रहेगी
सुरों की कोलिका लता मंगेशकर अगरचि अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी आवाज़ का जादू हमारी कानों में रस घोलता रहेगा. लता मंगेशकर ने जब भी कोई गाना गाया अपनी आवाज से जादू चलाया. उनकी आवाज में न जाने कैसी कशिश थी, जो सुनने वाला सुनता रह जाता था. पिछले कई सालों से वो म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज कर रही थीं.
ये भी पढ़ें: IND vs ING: कप्तान Yash Dhull ने किया कमाल, भारत को ऐसे बनाया U-19 चैंपियन
10 जनवरी से थीं अस्पताल में भीर्ती
लता मंगेशकर 10 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी असपताल में हैं. उनको न्यूमोनिया होने के भर्ती कराया गया था. डॉक्टर प्रतीत समदानी उनका इलाज कर रहे हैं जो फेफड़ों के विशेषज्ञ हैं. आपको बता दें कुछ दिनों पहले उनकी हालत में सुधार की खबर आई थी.
Zee Salaam Live TV: