“जावेद अखतर मांफी मांगे नहीं तो ठोकेंगे 100 करोड़ के मानहानि का दावा’’, वकील ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ कथित ‘‘झूठी और अपमानजनक’’ टिप्पणी को लेकर एक वकील ने जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा है.
मुंबईः गीतकार जावेद अख्तर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कथित ‘‘झूठी और अपमानजनक’’ टिप्पणी को लेकर शहर के एक वकील ने उन्हें बुधवार को एक कानूनी नोटिस भेजा और इसे लेकर उन्हें माफी मांगने को कहा है. अख्तर ने यह कथित टिप्पणी एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में की थी.
जावेद ने कहा था, एक जैसा है तालिबान और आरएसएस
वकील, संतोष दुबे ने यह भी कहा कि यदि गीतकार ‘‘बेशर्त लिखित माफी’’ नहीं मांगते हैं और नोटिस मिलने के सात दिनों के अंदर अपने सभी बयानों को वापस नहीं लेते हैं, तो वह अखतर से 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए एक आपराधिक मामला भी दायर करेंगे. अख्तर (76) ने एक हालिया साक्षात्कार में तालिबान और हिंदू अतिवादियों के कथित तौर पर एक समान होने का दावा किया था. वकील ने नोटिस में दावा किया है कि इस तरह के बयान देकर अख्तर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499(मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत एक अपराध किया है.
Zee Salaam Live Tv