इस मुस्लिम मुल्क ने किया ईरान का खुला समर्थन, जुमा बाद इजरायल के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2809719

इस मुस्लिम मुल्क ने किया ईरान का खुला समर्थन, जुमा बाद इजरायल के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

Iran Israel War Update: ईरान के समर्थन में इजरायल के एक पड़ोसी मुस्लिम देश लेबनान में भारी संख्या में वहां के नागिरकों ने प्रोटेस्ट किया, और कहा कि इस लड़ाई का नारा फिलिस्तीन का नाहा, और यह लड़ाई हमारी लड़ाई है, इसलिए वह आज यहां इजरायल और अमेरिका के विरोघ में खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस जंग में जीत ईरान की होगी. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

इस मुस्लिम मुल्क ने किया ईरान का खुला समर्थन, जुमा बाद इजरायल के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

Iran Israel War Update: ईरान-इजरायल जंग के बीच लेबनान में शुक्रवार 20 जून यानी आज वहां के लोगों ने भारी तादाद में जुमे की नमाज के बाद ईरान के समर्थन में प्रोटेस्ट किया और इस जंग में इजरायल के खिलाफ ईरान का समर्थन किया है. लेबनान से ईरान के समर्थन में उठ रही यह आवाज इस लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लेबनान इजरायल का पड़ोसी मुल्क है. 

आज जुमे  की नमाज के बाद भारत समेत दुनिया के कई मुस्लिम मुल्कों में ईरान के समर्थन में लोगों ने रैली निकाला है. लेबनान में इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईरान के साथ एकजुटचा दिखाते हुए वहां के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई की तस्वीर लहरा रहे थे. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोटेस्ट में लेबनान, ईरान के साथ-साथ हिज़बुल्ला ​​के झंडे देखने को मिली. हिज़बुल्ला हमेशा से इजरायल के विरोध में सशस्त्र लड़ाई लड़ते रहा है. पिछले साल हमास के समर्थन में हिज़बुल्ला ने इजरायल पर हमले शुरू कर दिए थे. लेकिन इस जंग में हिज़बुल्ला को काफी नुकशान पहुंचा, और हिज़बुल्ला के चीफ हसन नसरल्ला को इजरायल ने एक बंबारी में मार दिया. 

प्रोटेस्ट में शामिल लेबनान के लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज वह यहां ईरान को सपोर्ट करने के लिए खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंग में ईरान की हरगिज हार नहीं होगी. प्रदर्शनकारी इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कहा कि आज वह आज अमरिका के उस धमकी के खिलाफ खड़े हैं, जिसमें सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई की हत्या करने की धमकी दी गई थी. 

एक प्रदर्शनकारी ने काहा कि वह आज इस प्रोटेस्ट में इस लिए खड़े हैं क्योंकि इसका नारा फिलिस्तीन का नारा है, और यह लड़ाई हमारी लड़ाई है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे, और अमेरिकी और इजरायली आक्रमक्ता के खिलाफ खड़े हैं. 

Trending news

;