Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1183483

Lehsun benefits: चौंका देने वाले परिणाम के लिए शादीशुदा मर्द ऐसे करें लहसुन का सेवन

Lehsun Benefits: लहसुन को खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके ढ़ेरों फायदे हैं. लहसुन ना सिर्फ सेहत के लिए बेहतरीन चीज है बल्कि यह शादीशुदा पुरुषों की भी कई दिक्कतों को हल करता है. 

Lehsun benefits: चौंका देने वाले परिणाम के लिए शादीशुदा मर्द ऐसे करें लहसुन का सेवन

Lehsun Benefits: लहसुन हर घर में इस्तेमाल होता है. इसका उपयोग लोग तड़का लगाना और कई बार चिकन को बनाने में करते हैं. लेकिन आपको बता दें लहसुन खाने के कई फायदे हैं. ऐसा माना जाता है कि लहसुन तासीर में गर्म होता है. लेकिन हम आपको बता दें इसका इस्तेमाल किसी भी मौसम में किया जा सकता है. जिन लोगों को कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत होती है उनको आर्युवेद के डॉक्टर एक कली रोजाना खाली पेट खाने की सलाह देते हैं. इसके अलावा लहसुन खाने के शादीशुदा पुरुषों में भी बहुत फायदे हैं. 

लहसुन खाने के फायदे?

लहसुन है शादीशुदा पुरुषों के लिए बेहतरीन

लहसुन शादीशुदा पुरुषों के लिए भी बेहतरीन चीज है. इसमें एलिसिन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो शरीर में जाकर खून के दौरान को बढ़ाता है. इस कारण पुरुष बेड पर सही परफोर्म कर पाते हैं. पुरुष लहसुन की एक कली इस्तेमाल सुबह खाली पेट कर सकते हैं, या फिर बेड पर जाने के एक घंटा पहले एक कली का सेवन किया जा सकता है. ध्यान रहे लहसुन की कली को पहले थोड़ा चबाएं और फिर उसे पानी से निगल लें.

स्टैमिना बढ़ाता है

लहसुन स्टैमिना बढ़ाने का काम भी करता है. जो लोग दिन भर काम करते हैं या दिन भर ट्रेनिंग करते हैं उन लोगों के लिए लेहसुन बेहतरीव चीज है. कई रिसर्च में देखा गया है कि लहसुन थकान को कम करता है और स्टैमिना को बढ़ाता है.

Add Zee News as a Preferred Source

ब्लड प्रेशर को करता है नॉर्मल

लगसुन उन लोगों के लिए बेहतरीन चीज है जिन लोगों का बल्ड प्रेशर हाई रहा है. कई लोगों पर की गई रिसर्च में देखा गया है कि लहसुन ब्लड प्रेशर को मैंटेन करने में मददगार होता है. आपको बता दें हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक और हार्ट स्ट्रोक का कारण बनता है. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी रहती है वह लहसुन का सेवन सुबह खाली पेट करें. ध्यान रहे एक या दो कली से ज्यादा ना खाएं.

कोलेस्ट्रॉल को घटाता है

आपको बता दें लहसुन कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने का काम करता है. लहसुन बैज कोलेस्ट्रोल को घटाकता है.

यह भी पढ़ें: Banana benefits: शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण है केला; रोजाना रात को ऐसे करें सेवन

Zee Salaam Live TV

About the Author

TAGS

Trending news