Delhi Night Curfew: दिल्ली में हटा नाइट कर्फ्यू; मास्क पर भी मिली बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1108196

Delhi Night Curfew: दिल्ली में हटा नाइट कर्फ्यू; मास्क पर भी मिली बड़ी राहत

Delhi Night Curfew: अब दिल्ली सरकार के नए हुक्म-नामे के मुताबिक, यहां को लोग देर रात तक रेस्टोरेंट और दुकान खोल सकेंगे.

Delhi Night Curfew: दिल्ली में हटा नाइट कर्फ्यू;  मास्क पर भी मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली: अब देश भर में कोरोना की तीसरी लहर का असर कम हो रहा है. कोरोना के नए मामले भी लगातार कम आ रहे हैं, जिसके के मद्देनज़र अब राज्यों ने कोरोना पाबंदी में ढील देनी शुरू कर दी है. अब दिल्ली में शुक्रवार को नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. 

अब दिल्ली सरकार के नए हुक्म-नामे के मुताबिक, यहां को लोग देर रात तक रेस्टोरेंट और दुकान खोल सकेंगे. DDMA ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर रखी गई एक मीटिंग में राजधानी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें: श्रीलंका को धूल चटाने के बाद बोले ईशान किशन,"रोहित सर ने सिखाई ये खास बात"

बगैर मास्क के पकड़े जाने पर कम जुर्माना देने पड़ेगा
नाइट कर्फ्यू हटाने के अलावा दिल्ली के लोगों को और भी छूट दी गई है. अब किसी को बगैर मास्क के पकड़ा गया तो जुर्माने की रकम पहले की तरह नहीं अदा करनी पड़ेगी. मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की रकम दो हजार से घटा कर 500 रुपए की गयी.

इसके अलावा बस और मेट्रो में लोग बिना रोक-टोक के खड़े होकर सफर कर सकेंगे. सबसे बड़ी राहत होटल और दुकान संचालकों को दी गई है.

Zee Salaam Live TV:

Trending news

;