Russia Ukraine War Live Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया दावा, राजधानी कीव में दाखिल हुई रूसी फौज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1107949

Russia Ukraine War Live Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया दावा, राजधानी कीव में दाखिल हुई रूसी फौज

Russia Ukraine War Live: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हाहाकार मचा हुआ है. अब तक वहां शहरियों और फौजियों समेत 137 लोगों मौत हो चुकी है. यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है. 

Russia Ukraine War Live Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया दावा, राजधानी कीव में दाखिल हुई रूसी फौज
LIVE Blog
25 February 2022
11:14 AM

जानकारी के मुताबिक, रूस की फौज यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. ये दावा खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि दुश्मन का विध्वंसक समूह कीव में घुस गया है. जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से सावधान रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने को कहा है.

11:06 AM

रूसी हमलों के खिलाफ मास्कों में विरोध-प्रदर्शन 

रूस की राजधानी मास्को और दसरे  शहरों में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए हज़ारों रोसी शहरी निकल रहे हैं. ये प्रदशकारी रूस से यूक्रेन के खिलाफ हमला रोकने की अपील कर रहे हैं. 

 

10:55 AM

यूक्रेन ने रूस के करीब 800 फौजियों को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को तबाह व बर्बाद कर दिया है.

Trending news

;