Russia Ukraine War Live Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया दावा, राजधानी कीव में दाखिल हुई रूसी फौज
Russia Ukraine War Live: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हाहाकार मचा हुआ है. अब तक वहां शहरियों और फौजियों समेत 137 लोगों मौत हो चुकी है. यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है.
जानकारी के मुताबिक, रूस की फौज यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो गई है. ये दावा खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि दुश्मन का विध्वंसक समूह कीव में घुस गया है. जेलेंस्की ने अपने नागरिकों से सावधान रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने को कहा है.
11:06 AM
रूसी हमलों के खिलाफ मास्कों में विरोध-प्रदर्शन
रूस की राजधानी मास्को और दसरे शहरों में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिए हज़ारों रोसी शहरी निकल रहे हैं. ये प्रदशकारी रूस से यूक्रेन के खिलाफ हमला रोकने की अपील कर रहे हैं.
Protests are erupting in several Russian cities tonight against Putin's large-scale invasion of Ukraine, along with attempts from police to forcibly suppress them. Here's his hometown of St. Petersburg. I'll be threading videos below as I find them. pic.twitter.com/B5MyG5E4ou
यूक्रेन ने रूस के करीब 800 फौजियों को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा है कि यूक्रेन ने रूस के 7 विमान यूनिट, 6 हेलीकॉप्टर यूनिट, 30 से ज्यादा टैंक यूनिट और 130 बीबीएम यूनिट को तबाह व बर्बाद कर दिया है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.