Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1170301

Live: LoC और LAC पर हालात नार्मल लेकिन...नए आर्मी चीफ मनोज पांडे

Breaking News: लाइन ऑप कंट्रोल पर बात करते हुए नए आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात ठीक हैं. 

schools
schools
LIVE Blog

Breaking News: लाइन ऑप कंट्रोल पर बात करते हुए नए आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात ठीक हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source
01 May 2022
15:13 PM

पटियाला हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पटियाला हिंसा मामले में पंजाब पुलिस ने आरोपी मुख्य मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बरजिंदर परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने कल बताया था कि बरजिंदर सिंह परवाना पटियाला हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता है. 

14:52 PM

LoC और LAC पर हालात नार्मल: मनोज पांडे

लाइन ऑप कंट्रोल पर बात करते हुए नए आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हालात ठीक हैं. आर्मी चीफ ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि भारत ने चीन को स्पष्ट कर दिया है कि वह एलएसी पर यथास्थिति में किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं देगा. इसके अलावा एलओसी के भीतरी इलाकों में किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों के कोई संकेत नहीं है.

13:42 PM

MP: पत्थबाजों से होगी वसूली 

मध्य प्रदेश में एस ऐसा कानून लागू किया गया है जिसके तहत पत्थरबाजों से वसूली की जाएगी. इस कानून में कहा गया है कि दंगाई अगर मर भी गया है तो उससे वसूली की जाए और नुकसान की भरपाई की जाए. इस ताल्लुक से मध्य प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति को नुकसान का निवारण एवं नुक्सान की वसूली एक्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

 

11:21 AM

लू से झुलस रहा देश, इस तारीख से होगी बारिश

देश के कई हिस्सों में तेज धूप हो रही है. इसकी वजह से खतरनाक गर्मी पड़ रही है. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत हीट वेव (लू) के चपेट में है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और जम्मू कश्मीर में तापमान सामान्य से 4 डिग्री ऊपर है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई से बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के आसार हैं ऐसे में भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. 

09:30 AM

ओडिशा के स्कूलों में सुबह 6 से 9 होगी पढ़ाई, इसलिए लिया गया फैसला

देश की कई हिस्सों में इन दिनों भयानक गर्मी पड़ रही है. गर्मी की वजह से स्कूलों में बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. इस दौरान ओड़िशा ने अपने सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल ही. अब ओडीसा में सभी स्कूल सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही चलेंगे. हालांकि पहले से निर्धारित परीक्षाओं का समय नहीं बदलेगा.

TAGS

Trending news