Live Breaking News: राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1298990

Live Breaking News: राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर

Breaking News: आज की ताजा खबरें: 12 August 2022: यह लाइव ब्लॉग देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों को आप तक सही समय पर पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इस ब्लॉग में हम आपको खेल, मनोरंजन समेत सभी क्षेत्रों की खबरें मुख्तसर अंदाज़ में पहुंचाएंगे.

 

Live Breaking News: राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार, लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर
LIVE Blog
12 August 2022
21:17 PM

राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि उनकी सेहत में थोड़ा सा सुधार, लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.

 

20:45 PM

लेखक सलमान रुश्दी  पर जानलेवा हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार उनपर चांकू से हमला किया गया है. वह न्यू यॉर्क के बफ़ेलो के पास चौटाउक्वा में दिए जाने वाले एक लेक्चर देने वाले थे.

 

19:44 PM

पूर्व राज्यसभा सांसद पवन के वर्मा ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा.

17:20 PM

यूपी ATS ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार आतंकवादी मुहम्मद नदीम पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों JeM & TTP के सीधे संपर्क में था. उसे JeM ने नूपुर शर्मा को मारने का काम दिया था. 

 

17:17 PM

92 यात्रियों को लेकर बेंगलुरू से माले (मालदीव) लेकर जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट की आज दोपहर 12 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ूी. जानकारी के अनुसार इंजन अत्यधिक गर्म हो गया था, और अलार्म बजने लगे थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.

 

15:30 PM

राज्यों में हज कमेटियों के गठन ना होने पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, जारी किया ये फरमान

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को दो हफ़्ते के भीतर हज समितियों के गठन की स्थिति के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया. राज्यों से समिति के सदस्यों के नाम तय करने को भी कहा है. इससे पहले हज समिति अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत राज्यों के लिए केंद्र और राज्य हज समिति की स्थापना की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था.

15:24 PM

BJP के साथ गठबंधन तोड़ने और RCP सिंह पहली बार खुलकर बोले नीतीश

भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के लोगों की बहुत पहले से इच्छा थी. चुनाव के बाद भी जीतने वालों ने बताया कि हमें किसी ने समर्थन नहीं दिया और हारने वाले सभी बोले कि भाजपा वालों ने हराया है...RCP सिंह ने बहुत गड़बड़ किया. 

 

14:02 PM

गोला-बारूद की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. लगभग 2000 जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्वी रेंज, दिल्ली, ACP, विक्रमजीत सिंह ने बताया कि अभी तक पूछताछ में पता चला है कि प्रेषण(कनसाइनमेंट) लखनऊ भेजना था. लखनऊ से आगे कहां जाता, इसपर अभी हम जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक नेटवर्क का लग रहा है लेकिन अभी हमने आतंकी दृष्टिकोण को खारिज नहीं किया है.

13:45 PM

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मारे गए मजदूर के परिवार को मिलेगी मदद, नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आधी रात को आतंकवादियों ने एक बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. अब मारे गए प्रवासी मजदूर के परिजनों को बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 2 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ऑफिस की जानिब से ये भी ऐलान किया गया है कि मरने वालों के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा गया है.

 

12:29 PM

तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर क्या बोले बिहार के CM नीतीश कुमार?

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए.

12:29 PM

आज सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव 

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्रालय के बंटवारों को लेकर सहयोगी पार्टियों में गहमागहमी जारी है. इसी बीच दिल्ली में भी हलचल बढ़ गई है. बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज शाम 5.30 बजे कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. राखी के अवसर पर तेजस्वी कल दिल्ली आए थे.

11:14 AM

बांदा में नाव पलटने के हादसे को लेकर CM योगी एक्शन में, परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने बांदा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.

10:58 AM

राजौरी में फिदायीन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन का आगाज

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के दरहाल सेक्टर के परगल के पास सेना के कंपनी पर हमले के बाद सुरक्षा को बड़ा दिया गया है.  राजौरी के साथ साथ सीमावर्ती पुंछ जिले में भी सुरक्षा को बड़ा दिया गया है. आज सुरक्षाबलों की तरफ से पुंछ जिले के सीमा के साथ लगते कई गांव और गांव के साथ लगते जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है.

10:06 AM

डल झील में  तिरंगा शिकारा रैली का आयोजन, उपराज्यपाल झंडी दिखाकर किया रवाना 

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के डल झील में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा शिकारा रैली आयोजित की गई. यह आयोजन जम्मू-कश्मीर के युवा सेवा और खेल विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. शिकारा रैली को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

09:43 AM

दिल्ली-NCR में छाए रहेंगे बादल, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ दिनों तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने का इमकान है और इस दौरान लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिलेगी.

09:12 AM

Corona: 24 घंटों में सामने आए 16,561 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 1,23,535 तक पहुंची

COVID 19 Cases in  India: भारत में पिछले 24 घंटों में 16,561 नए मामले सामने आए और 18,053 ठीक हुए.

सक्रिय मामले 1,23,535
दैनिक सकारात्मकता दर 5.44%

09:11 AM

नहीं रहे मशहूर कन्नड़ गायक शिवमोग्गा सुब्बन्ना, हार्ट अटैक बना मौत का कारण

मशहूर कन्नड़ गायक शिवमोग्गा सुब्बन्ना का गुरुवार रात बेंगलुरु में एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 83 वर्ष के थे. एक सूत्र ने कहा, ‘वह (सुब्बन्ना) शहर के जयदेव अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया.’ 

07:58 AM

उत्तर प्रदेश के बांदा में नदी में पलटी नाव, 3 की मौत, 13 का रेस्क्यू, 17 लोगों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नाव पलटने (Boat Capsize) से 20 से ज्यादा लोगों के डूबने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव संतुलन बिगड़ने से यमुना नदी में डूब गई. इस हादसे में तीन लोगों के मरने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि नाव में करीब 40 लोग सवार थे.

07:51 AM

J-K में फिर टॉरगेट किलिंग, बांदीपोरा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को मार डाला

मध्य रात में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

07:51 AM

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी पत्थरबाजी, यातायात बाधित

जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, “रामबन के कैफेटेरिया में भारी पत्थरबाजी की वजह से यातायात बाधित हो गया है. लोगों को बिना पुष्टि किए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है.”

Trending news

;