Live Breaking: UP में आयकर विभाग का एक्शन, 22 जगहों पर की छापेमारी

जी सलाम वेब डेस्क Wed, 31 Aug 2022-3:34 pm,

Todays Breaking News: यह लाइव ब्लॉग देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इस ब्लॉग में हम आपको नेशनल, इंटरनेशनल, मनोरंजन और खेल की सभी खबरों को मुख्तसर अंदाज़ में देंगे. खबरों को डिटेल में पढ़ने के लिए आप zeesalaam.in पर विज़िट कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • फिर उठी ताजमहल का नाम बदलने की मांग

    Tajmahal As Tejomahal: खूबसूरत इमारत ताजमहल के नाम को बदलने की कई बार मांग उठ चुकी है. इसी कड़ी में एक बार फिर ताजमहल के नाम को तेजो महालय करने की मांग उठ रही है. यह मांग आगरा के भाजपा पार्षद ने उठाई है. इसे लेकर आज आगरा नगर निगम में एक प्रस्ताव लाया जा रहा है. भाजपा पार्षद शेभाराम राठौर ने ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय रखने की मांग की है. पार्षद ने इस ताल्लुक से प्रस्ताव में कई दलीलें रखी हैं.

  • आयकर विभाग ने यूपी में 22 जगहों पर की छापेमारी

    यूपी में आयकर विभाग ने एक साथ 22 जगहों पर की छापेमारी. इस सिलसिले में लखनऊ और कानपुर में भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है. बताया जाता है कि कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट और अफसर आयकर विभाग की रडार पर हैं. यकर विभाग ने कई कई ठेकेदारों के यहां छापेमारी की है. 

  • दुमकाः सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च, प्रशासन की लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

    दुमका के उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा, 'फ्लैग मार्च से हम यहां के नागरिकों को आश्वस्त कराना चाहते हैं कि सुरक्षा के नज़रिए से कोई समस्या नहीं है और प्रशासन मुस्तैद है. लोग अफवाह पर ध्यान देने से बचें. हम सोशल मीडिया पर हर तरह की गतिविधियों को मॉनीटर कर रहे हैं.'

  • छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए जिले

    छत्तीसगढ़ को तीन और नए जिलों की सौगात मिलने वाली है, इसके बाद राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो और तीन सितम्बर को छत्तीसगढ़ में नवगठित जिलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण सौगात देंगे. इनमें मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल हैं.

  • मदरसे पर कार्रवाई

    असम के बोंगाईगांव में मौजूद एक मादरसे पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मदरसे से जुड़े इमाम और शिक्षक पर अलकायदा से जुड़े होने का इल्जाम है. मामले में 37 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिस मदरसे पर कार्रवाई की जा रही है वह बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी पार्ट-IV गांव में मौजूद है. इसका नाम मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना है. इससे एक हफ्ते पहले भी एक मदरसे पर कार्रवाई कर इसे ढहाया जा चुका है.

  • हिंदू लड़की से दोस्ती करने पर पीटा गया मुस्लिम छात्र, आरोपियों के खिलाफ IPC के तहत मुकदमा दर्ज

    कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों ने पीटा. आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के ख़िलाफ़ IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है: ऋषिकेश सोनवणे, SP

  • हिंदू लड़की से दोस्ती करने पर पीटा गया मुस्लिम छात्र, आरोपियों के खिलाफ IPC के तहत मुकदमा दर्ज

    कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों ने पीटा. आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के ख़िलाफ़ IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है: ऋषिकेश सोनवणे, SP

  • बीजेपी से निष्कासित सीमा पात्रा इस जुर्म में हुईं गिरफ्तार

    झारखंड के रिटार्यड IAS बीबी पात्रा की पत्नी और बीजेपी से निष्कासित सीमा पात्रा को उनकी नौकरानी के साथ 8 सालों तक टॉर्चर और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • जम्मू कश्मीर में 3 आतंकावादी ढेर

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नागबल क्षेत्र के हुशंगपोरा गांव में मंगलवार को शोपियां पुलिस द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में मिली विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और CRPF द्वारा संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. 

  • दुमका मामले में नया मोड़

    Ankita Murder Case: झारखंड के दुमका मामले में एक नया मोड़ आया है. इस केस में अब आतंकी कनेक्शन की जांच हो सकती है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट के जरिए हत्या के आरोपियों के आतंकी कनेक्शन होने की आशंका जताई है. मामले में आरोपी के बांग्लादेशी आतंकी ग्रुप से संपर्क होने की जांच शुरू हो गई है. 

  • हुबली: ईदगाह के मैदान होगा गणेश उत्सव

    कर्नाटक के हुबली में गणेश उत्सव मनाने को लेकर विवाद हो रहा था. लेकिन कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस विवाद को अपने फैसले के जरिए खत्म कर दिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने गणेश उत्सव को ईदगाह में ही मनाने का फैसला दिया है. हाई कोर्ट ने अंजुमन इस्लाम की अर्जी खारिज करते हुए यह फैसला दिया है. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ ईदगाह में गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link